शिमला: एनएचएम के एमडी हेमराज बैरवा (NHM MD Hemraj Bairwa) ने बताया ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे-4 (जीवाईटीएस-2021) के अनुसार देश के युवाओं में सबसे कम तंबाकू का सेवन करने वाले राज्यों में हिमाचल प्रदेश शामिल है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं में तंबाकू के सेवन के प्रचलन को कम करने के लिए समय-समय पर कदम उठाए. विभिन्न कदमों को उठाने से यह संभव हो पाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार का मुख्य फोकस शिक्षण संस्थानों और पंचायतों को तंबाकू मुक्त करना, इसके लिए राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाकर इस दिशा में काम कर रही है.
राज्य में 100 नई दिशा केंद्र (new direction center) स्थापित किए गए. शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के संबंध में दिशा निर्देश-2020, स्वास्थ्य संवर्धन शैक्षिक संस्थान दिशा निर्देश-2020, स्वास्थ्य संवर्धन समिति-2021 इत्यादी जारी किए गए. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों तंबाकू मुक्त नीतियों के समर्थन में प्रस्ताव पारित किए जाते है. इसके अलावा, राज्य ने तंबाकू मुक्त पंचायतों के लिए 5 लाख रुपए की तंबाकू मुक्त पंचायत इनामी योजना (Tobacco Free Panchayat Reward Scheme) घोषित की है.
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों, ग्राम पंचायतों (कम से कम हर ब्लॉक में एक ग्राम पंचायत) को वर्ष 2021-22 में तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. ई-स्वास्थ्य कार्डों की निगरानी के अनुसार वर्तमान में तम्बाकू सेवन का प्रचलन 12.2 प्रतिशत, जो गैट्स के अनुसार वर्ष 2010 में 22 प्रतिशत और वर्ष 2016 में 16 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization)ने वर्ष 2012 में तंबाकू नियंत्रण के लिए सम्मानित भी किया था.
ये भी पढ़ें :IGMC शिमला में पहली बार बिना चीर-फाड़ के हुआ आहार नली के कैंसर का सफल ऑपरेशन