शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ. युवा कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया और युवा कांग्रेस टिकट आवंटन में युवा नेताओं की अनदेखी को लेकर नाराज नजर आ रही है. हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रशासनिक महासचिव जयवर्धन खुराना ने प्रेस नोट जारी कर युवा कांग्रेस के नेताओं की अनदेखी का आलोप लगाया है. साथ ही आलाकमान को यह भी चेताया है कि यदि पार्टी ने यह रवैया नहीं बदला, तो यूथ कांग्रेस ब्लॉक और जिला स्तर पर सामूहिक इस्तीफा तक दे सकती है.(Youth Congress unhappy with ticket allocation)
आलाकमान नहीं माना तो सामूहिक इस्तीफा: हिमाचल युवा कांग्रेस प्रशासनिक महासचिव जयवर्धन खुराना ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस अपने कुछ नेताओं को विधानसभा में देखना चाहती है, लेकिन पार्टी गैर राजनीतिक परिवार से संबंधित कार्यकर्ताओं को टिकट देने के मूड में नजर नहीं आ रही. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का यही रवैया रहा, तो कांग्रेस को आने वाले चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए हैं, लेकिन अगर आलाकमान बात नहीं मानता तो यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं. (Himachal Youth Congress Administrative General Secretary Jaivardhan Khurana)
हिमाचल कांग्रेस के बडे़ नेताओं से नाराजगी: हिमाचल युवा कांग्रेस प्रशासनिक महासचिव जयवर्धन खुराना ने स्पष्ट किया कि कार्यकर्ताओं को केंद्रीय आलाकमान से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व युवा नेताओं की अनदेखी कर रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रभारी कृष्णा अलावरु ने केंद्रीय चुनाव समिति तक युवा नेताओं के बाद पहुंचाई, लेकिन प्रदेश नेतृत्व इस विषय को लेकर संजीदा नहीं है.(Press release of Jaivardhan Khurana)