शिमलाः हिमाचल में आगामी दो दिन मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश के आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का आशंका जताई है.
हालांकि मैदानी जिले बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में आठ नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना मौसम विभाई की ओर से जताई गई है. सोमवार को लाहौल-स्पीति में दिन भर बर्फबारी होती रही, जिससे रोहतांग दर्रा और बारालाचा पास सहित मनाली-काजा को जोड़ने वाले कुंजम दर्रा में भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा यातायात के लिए जाम हो गया.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से प्रदेश में सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है. मंडी, सोलन, पालमपुर का न्यूनतम तापमान राजधानी शिमला से भी कम है. वहीं, सोमवार को शिमला में दिन भर मौसम साफ बना रहा और शाम के समय आसमान में हल्के बादल उमड़ आए.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सोमवार को ऊपरी क्षेत्रों लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि आगामी दो दिन मध्यवर्ती इलाकों और उंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- स्कूली बच्चों के लिए स्पेशल बसें चलाएगी सरकार, शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- सीएम के हरोली दौरे की तैयारियां पूरी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन