ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @7 PM - बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

आईजीएमसी में एडमिट हाेने वाले हर मरीज (Patient admitted in IGMC) का अब काेराेना के साथ-साथ टीबी का टेस्ट भी (TB test mandatory in IGMC) करवाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने सभी एचओडी काे आदेश जारी कर दिए हैं. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के तीसरे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' दिखाई गई. पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें...

himachal pradesh top ten news
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 6:58 PM IST

आईजीएमसी में भर्ती मरीजों के लिए टीबी की जांच अनिवार्य, एमएस ने दिए निर्देश

आईजीएमसी में एडमिट हाेने वाले हर मरीज (Patient admitted in IGMC) का अब काेराेना के साथ-साथ टीबी का टेस्ट भी (TB test mandatory in IGMC) करवाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने सभी एचओडी काे आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसा इसलिए किया गया है क्याेंकि एक ओर जहां काेराेना के बाद टीबी का खतरा बढ़ा है, वहीं सरकार टीबी काे 2022 तक खत्म करने के लिए भी प्रयासरत है.

International Film Festival of Shimla: आखिरी दिन दिखाई गई कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के तीसरे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' दिखाई गई. फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला की अवॉर्ड सेरेमनी (Award Ceremony of International Film Festival of Shimla) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in award ceremony) ने अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय और हिमाचल वर्ग में बेस्ट फिल्म को पुरस्कृत किया.

Jabalpur Husband wife Suicide Case: कांगड़ा के रहने वाले राइफल मैन पंकज सिंह ने पत्नी सहित की आत्महत्या

जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स (Jammu and Kashmir Rifles) में राइफल मैन के पद पर पदस्थ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से संबंध रखने वाले पंकज सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मध्य प्रदेश के जबलपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging in jabalpur) कर ली. बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था और रिश्ते में लगातार दरार भी आ रही थी. ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि आपसी तनाव के चलते ही दोनों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है.

4.50 करोड़ की लागत से बनेगा मारकंडा नदी पर मंडेरवा पुल: डॉ. बिंदल

विधायक डॉ. राजीव बिंदल (MLA Dr. Rajiv Bindal) ने रविवार को नाहन विधानसभा के तहत विक्रमबाग-देवनी क्षेत्र में मारकंडा नदी पर मंडेरवा पुल का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य करवा रही है, जिसके परिणामस्वरूप नाहन विधानसभा आदर्श विधानसभा क्षेत्र बन कर उभर रहा है.

MANDI: सुंदरनगर में विजिलेंस टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा एमवीआई

मंडी जिला पुलिस स्टेट विजिलेंस ने (Police State Vigilance Mandi) एक एमवीआई को एक लाख 13 हजार 120 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों (MVI caugh taking bribe in Sundernagar) पकड़ा है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम, 1988 के अंतर्गत धारा 7 और 7(ए) के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने थाना कलां गौशाला में किया गौ पूजन

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने जिला ऊना के थाना कलां गौशाला (Thana Kalan Gaushala of District Una) में तुलसी अनुष्ठान व गौ पूजन (Tulsi ritual and cow worship) किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास (Rural development), पंचायती राज (Panchayati Raj), कृषि, मत्स्य और पशु पालन (Agriculture, Fisheries and Animal Husbandry) मंत्री वीरेंद्र कंवर (Minister Virender Kanwar in una) भी उपस्थित रहे.

Provincial Convention में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, बोले- स्वस्थ जीवन के लिए जीवनशैली में बदलाव जरूरी

जीवन में स्वस्थ रहने के लिए आज जीवनशैली में बदलाव आवश्यक है. मानव जीवन में बहुत से गंभीर रोग जीवन शैली की विकृति के कारण (Governor Vishwanath Arlekar in UNA) हो रहे हैं, जिनसे सही जीवनशैली व खान-पान के जरिए ही बचा जा सकता है. यह बात राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ऊना में आयोजित आरोग्य भारती संस्था के प्रांत अधिवेशन (Provincial Convention of Arogya Bharti Sanstha) में कही.

हिमाचल के विकास के लिए जयराम सरकार कर रही हर संभव प्रयास : खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Supplies Minister Rajender Garg) ने चैहर गांव में 7 लाख से निर्मित सड़क का उद्धघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के विकास के लिए प्रयासरत है और लोगों की समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है.

Earthquake in himachal: हिमाचल में फिर कांपी धरती, जिला मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. हिमाचल के पास भूकंप की बेहद दुखदाई यादें हैं. पिछली सदी में 4 अप्रैल 1905 को कांगड़ा में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों की जान गई. वर्ष 1906 में 28 फरवरी को कुल्लू में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था.

Shimla Train Accident: कई घंटों से स्थानीय लोग कर रहे प्रदर्शन, ट्रेनों की आवाजाही न होने से पर्यटक परेशान

राजधानी शिमला में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा (Shimla Train Acciden) पेश आया है. जतोग टुटू रेलवे ट्रैक (jatog totu railway track) पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद से ही रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी की आवाजाही पर स्थानीय लोगों ने रोक लगा दी है जिसका खामियाजा पर्यटकों को भुगतना पड़ता है.

ये भी पढे़ं: Mann ki Baat: 'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया हिमाचल के Miniature writer रामकुमार जोशी का जिक्र

आईजीएमसी में भर्ती मरीजों के लिए टीबी की जांच अनिवार्य, एमएस ने दिए निर्देश

आईजीएमसी में एडमिट हाेने वाले हर मरीज (Patient admitted in IGMC) का अब काेराेना के साथ-साथ टीबी का टेस्ट भी (TB test mandatory in IGMC) करवाया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने सभी एचओडी काे आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसा इसलिए किया गया है क्याेंकि एक ओर जहां काेराेना के बाद टीबी का खतरा बढ़ा है, वहीं सरकार टीबी काे 2022 तक खत्म करने के लिए भी प्रयासरत है.

International Film Festival of Shimla: आखिरी दिन दिखाई गई कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के तीसरे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' दिखाई गई. फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला की अवॉर्ड सेरेमनी (Award Ceremony of International Film Festival of Shimla) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in award ceremony) ने अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय और हिमाचल वर्ग में बेस्ट फिल्म को पुरस्कृत किया.

Jabalpur Husband wife Suicide Case: कांगड़ा के रहने वाले राइफल मैन पंकज सिंह ने पत्नी सहित की आत्महत्या

जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स (Jammu and Kashmir Rifles) में राइफल मैन के पद पर पदस्थ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से संबंध रखने वाले पंकज सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मध्य प्रदेश के जबलपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging in jabalpur) कर ली. बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था और रिश्ते में लगातार दरार भी आ रही थी. ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि आपसी तनाव के चलते ही दोनों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है.

4.50 करोड़ की लागत से बनेगा मारकंडा नदी पर मंडेरवा पुल: डॉ. बिंदल

विधायक डॉ. राजीव बिंदल (MLA Dr. Rajiv Bindal) ने रविवार को नाहन विधानसभा के तहत विक्रमबाग-देवनी क्षेत्र में मारकंडा नदी पर मंडेरवा पुल का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य करवा रही है, जिसके परिणामस्वरूप नाहन विधानसभा आदर्श विधानसभा क्षेत्र बन कर उभर रहा है.

MANDI: सुंदरनगर में विजिलेंस टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा एमवीआई

मंडी जिला पुलिस स्टेट विजिलेंस ने (Police State Vigilance Mandi) एक एमवीआई को एक लाख 13 हजार 120 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों (MVI caugh taking bribe in Sundernagar) पकड़ा है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम, 1988 के अंतर्गत धारा 7 और 7(ए) के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने थाना कलां गौशाला में किया गौ पूजन

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने जिला ऊना के थाना कलां गौशाला (Thana Kalan Gaushala of District Una) में तुलसी अनुष्ठान व गौ पूजन (Tulsi ritual and cow worship) किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास (Rural development), पंचायती राज (Panchayati Raj), कृषि, मत्स्य और पशु पालन (Agriculture, Fisheries and Animal Husbandry) मंत्री वीरेंद्र कंवर (Minister Virender Kanwar in una) भी उपस्थित रहे.

Provincial Convention में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, बोले- स्वस्थ जीवन के लिए जीवनशैली में बदलाव जरूरी

जीवन में स्वस्थ रहने के लिए आज जीवनशैली में बदलाव आवश्यक है. मानव जीवन में बहुत से गंभीर रोग जीवन शैली की विकृति के कारण (Governor Vishwanath Arlekar in UNA) हो रहे हैं, जिनसे सही जीवनशैली व खान-पान के जरिए ही बचा जा सकता है. यह बात राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ऊना में आयोजित आरोग्य भारती संस्था के प्रांत अधिवेशन (Provincial Convention of Arogya Bharti Sanstha) में कही.

हिमाचल के विकास के लिए जयराम सरकार कर रही हर संभव प्रयास : खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Supplies Minister Rajender Garg) ने चैहर गांव में 7 लाख से निर्मित सड़क का उद्धघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के विकास के लिए प्रयासरत है और लोगों की समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है.

Earthquake in himachal: हिमाचल में फिर कांपी धरती, जिला मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. हिमाचल के पास भूकंप की बेहद दुखदाई यादें हैं. पिछली सदी में 4 अप्रैल 1905 को कांगड़ा में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों की जान गई. वर्ष 1906 में 28 फरवरी को कुल्लू में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था.

Shimla Train Accident: कई घंटों से स्थानीय लोग कर रहे प्रदर्शन, ट्रेनों की आवाजाही न होने से पर्यटक परेशान

राजधानी शिमला में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा (Shimla Train Acciden) पेश आया है. जतोग टुटू रेलवे ट्रैक (jatog totu railway track) पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद से ही रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी की आवाजाही पर स्थानीय लोगों ने रोक लगा दी है जिसका खामियाजा पर्यटकों को भुगतना पड़ता है.

ये भी पढे़ं: Mann ki Baat: 'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया हिमाचल के Miniature writer रामकुमार जोशी का जिक्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.