ETV Bharat / city

96.92 फीसदी रहा हिमाचल में CBSE का 10वीं का परिणाम, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा - CBSE Class X result 2020

सीबीएसई की ओर से दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. हिमाचल में सीबीएसई का कुल परिणाम 96.92 फीसदी रहा है. हिमाचल से 10वीं कक्षा की परीक्षा में 8,686 छात्र और 6560 छात्राएं बैठी थी.

CBSE Class X result 2020
CBSE Class X result 2020
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 6:02 PM IST

शिमलाः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परिणाम में हिमाचल प्रदेश के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. इस परीक्षा परिणाम में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है और लड़कियों के पास प्रतिशतता लड़कों से अधिक है.

हिमाचल में सीबीएसई का कुल परिणाम 96.92 फीसदी रहा है. हिमाचल से 10वीं कक्षा की परीक्षा में 8,686 छात्र और 6560 छात्राएं बैठी थी. इसमें से 8,338 छात्रों ने ओर 6,438 छात्राओं ने यह परीक्षा उतीर्ण की है. लड़कों की पास प्रतिशतता का आंकड़ा 95.99 फीसदी रहा है जबकि लड़कियों की पास प्रतिशतता का आंकड़ा 98.14 फीसदी रहा है.

हिमाचल प्रदेश से सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 15,282 छात्रों ने पंजीकरण किया था जिसमें से 8,706 छात्र और 6,576 छात्राएं शामिल थीं. इसमें से 15,246 छात्र परीक्षा में एपीयर हुए और इसमें से 14,776 छात्रों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है.

प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम सबसे बेहतर

प्रदेश में अगर बात की जाए तो सीबीएसई स्कूलों में से जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूलों के छात्रों का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा है. जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूलों का कुल परिणाम 99.74 फीसदी रहा है.

केंद्रीय विद्यालय स्कूलों के पास प्रतिशतता रही 99.60 फीसदी

जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल के बाद केंद्रीय विद्यालय स्कूलों के छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है और केंद्रीय विद्यालय स्कूलों के पास प्रतिशतता 99.60 फीसदी रही है.

इसके अलावा इंडिपेंडेंट स्कूलों की पास प्रतिशतता 96.67 फीसदी और सिटीएसए स्कूलों के छात्रों की पास प्रतिशतता का आकंड़ा 94.84 फीसदी रहा है. वहीं, पंचकूला रीजन की बात की जाए तो इस परिणाम में हिमाचल हरियाणा आगे रहा है.

ये भी पढ़ें- शिमला शहर में आधुनिक मशीनों से होगी सफाई, इटली से आएगी स्वीपिंग मशीनें

ये भी पढ़ें- यहां धरती पर हरियाली बचाने की अनूठी पहल, बेटी के जन्मदिन पर पूरा गांव करता है पौधारोपण

शिमलाः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परिणाम में हिमाचल प्रदेश के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. इस परीक्षा परिणाम में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है और लड़कियों के पास प्रतिशतता लड़कों से अधिक है.

हिमाचल में सीबीएसई का कुल परिणाम 96.92 फीसदी रहा है. हिमाचल से 10वीं कक्षा की परीक्षा में 8,686 छात्र और 6560 छात्राएं बैठी थी. इसमें से 8,338 छात्रों ने ओर 6,438 छात्राओं ने यह परीक्षा उतीर्ण की है. लड़कों की पास प्रतिशतता का आंकड़ा 95.99 फीसदी रहा है जबकि लड़कियों की पास प्रतिशतता का आंकड़ा 98.14 फीसदी रहा है.

हिमाचल प्रदेश से सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 15,282 छात्रों ने पंजीकरण किया था जिसमें से 8,706 छात्र और 6,576 छात्राएं शामिल थीं. इसमें से 15,246 छात्र परीक्षा में एपीयर हुए और इसमें से 14,776 छात्रों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है.

प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम सबसे बेहतर

प्रदेश में अगर बात की जाए तो सीबीएसई स्कूलों में से जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूलों के छात्रों का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा है. जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूलों का कुल परिणाम 99.74 फीसदी रहा है.

केंद्रीय विद्यालय स्कूलों के पास प्रतिशतता रही 99.60 फीसदी

जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल के बाद केंद्रीय विद्यालय स्कूलों के छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है और केंद्रीय विद्यालय स्कूलों के पास प्रतिशतता 99.60 फीसदी रही है.

इसके अलावा इंडिपेंडेंट स्कूलों की पास प्रतिशतता 96.67 फीसदी और सिटीएसए स्कूलों के छात्रों की पास प्रतिशतता का आकंड़ा 94.84 फीसदी रहा है. वहीं, पंचकूला रीजन की बात की जाए तो इस परिणाम में हिमाचल हरियाणा आगे रहा है.

ये भी पढ़ें- शिमला शहर में आधुनिक मशीनों से होगी सफाई, इटली से आएगी स्वीपिंग मशीनें

ये भी पढ़ें- यहां धरती पर हरियाली बचाने की अनूठी पहल, बेटी के जन्मदिन पर पूरा गांव करता है पौधारोपण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.