शिमलाः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन की अधिसूचना के बाद जिला शिमला में भी तत्काल प्रभाव से लॉकडाउन घोषित हो गया है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद 31 मार्च मध्यरात्रि तक लॉकडाउन लागू रहेगा. जिसके चलते जिला में सभी सरकारी, निजी, बसों और छोटे वाहनों पर पूर्णत पाबंदी रहेगी.
उन्होंने बताया कि करीब आठ दिनों तक लोग जरूरी कामों से ही अपने घरों से बाहर निकल पाएंगे इनमें अस्पताल ,सब्जी, राशन, मेडिकल और दूध सम्बंधी दुकानें खुली रहेंगी जबकि बाकी सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें ताकि किसी प्रकार का वायरस न फैल पाए. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी दुकानें ही खुली रहेंगी बाकी सभी दुकानें और बड़े-बड़े शो रूम बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस: प्रदेश में अगले आदेश तक लॉकडाउन की घोषणा, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित