शिमला: हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने राजभवन में राज्यपाल और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना सैंपल लिए थे, जिसमें राज्यपाल की 34 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव आईं हैं. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं, ऐसे में उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. इसके अलावा राज्यपाल समेत परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.
बताया जा रहा है कि शनिवार को राजभवन में कुछ अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट रविवार को आएगी. इसके अलावा शनिवार को शिमला जिले में सिर्फ सात नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसमें ननखड़ी से तीन, रोहड़ू से दो, जबकि छोटा शिमला और नेरवा में एक-एक मरीज मिला है. जबकि 165 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.
आपको बता दें कि प्रदेश में शनिवार को कुल 113 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि 138 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. हिमाचल में अभी तक 1110 एक्टिव केस हैं. 3489 लोग कोरोना महामारी में अपनी जान गवां चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पत्नी संग जाखू मंदिर में की पूजा-अर्चना