शिमलाः कोरोना वायरस के मामले पूरी दुनिया समेत प्रदेश में भी सामने आ रहे हैं. हिमाचल सरकार की ओर से इस महामारी की रोकथाम के लिए प्रयास जारी हैं. इस दौरान आमजन, विभिन्न संगठन और समाजिक व अन्य संस्थाएं भी आर्थिक सहयोग के लिए आगे आ रहीं है.
इसी क्रम में बुधवार को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष उदय चन्द्र ने बैंक की ओर से 6,51,000 रुपये का एक चेक एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किया.
वहीं, शिव ग्रामीण फ्लोर मिल पालमपुर, जिला कांगड़ा के आशीष कुमार गुप्ता ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया. जयराम ठाकुर ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबन्धक आबिद हुसैन सादिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कार्यरत है और विभिन्न लोगों को रोजगार, सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए व्यपाक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें- हिमाचल को मिला ई-पंचायत-2020 के तहत प्रथम पुरस्कार, CM जयराम ने दी बधाई
ये भी पढ़ें- हिमाचल के पूर्व सचिव पी मित्रा से जुड़े मामले में HC ने खारिज की ये याचिका, जानें क्या है पूरा मामला