शिमला: कर्मचारियों को वेतन व रिटायर कर्मियों को पेंशन का भुगतान करने के लिए जयराम सरकार एक बार फिर पचास हजार करोड़ का कर्ज लेगी. राज्य वित्त विभाग ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को कर्ज के लिए आवेदन किया है. यह रकम दस अप्रैल को सरकार के खाते में आएगी.
यह कर्ज 10 वर्ष की अवधि के लिए लिया जा रहा है. इससे पहले सरकार ने मई माह में 2 अलग-अलग मदों में 400 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. जयराम सरकार ने इस साल यानी 2019 में 1 अप्रैल से शुरू हुए नए वित्त वर्ष में ही तीसरी बार कर्ज लेगी.
इससे पहले सरकार ने जनवरी माह में 500, फरवरी माह में 800, अप्रैल माह में 400, मई माह में 400 करोड़ रुपए कर्ज लिया था. अब जुलाई माह में 500 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा रहा है. अब राज्य सरकार पर अब कुल 51,745 करोड़ रुपए का कर्ज हो जाएगा.