ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना को लेकर अभी अलार्मिंग सिचुएशन नहीं, जरूरत के अनुसार उठाए जाएंगे कदम: मुख्य सचिव आरडी धीमान

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:44 PM IST

आरडी धीमान ने हिमाचल सरकार के नए मुख्य सचिव (Himachal government chief secretary RD Dhiman ) का पदभार संभाल लिया है. पद संभालने के बाद अनौपचारिक बात करते हुए आरडी धीमान ने कहा कि हिमाचल में कोरोना को लेकर अभी अलार्मिंग सिचुएशन नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर सरकार सजग है.

RD Dhiman on corona cases in himachal
हिमाचल में कोरोना की स्थिति पर सीएस आरडी धीमान.

शिमला: हिमाचल सरकार के नए मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर अभी अलार्मिंग सिचुएशन (Corona Cases in himachal) नहीं है. प्रदेश सरकार जरूरत के अनुसार कदम उठा रही है. राज्य ने पहले कोरोना का भीषण दौर देखा है और उसके प्रबंधन का समुचित प्रयास किया है. हिमाचल सरकार के कोविड मैनेजमेंट को देश में सराहना भी मिली है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार समय के अनुसार कदम उठाएगी.

कार्यभार संभालने के बाद आरडी धीमान (Himachal government chief secretary RD Dhiman ) ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उन्होंने सरकार में विभिन्न विभागों में काम किया है. धीमान ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर सरकार सजग है. जहां तक सरकारी कर्मियों के मुद्दों की बात है तो इसके लिए सरकार का एक विशेष मैकेनिज्म काम करता है. कर्मचारियों के साथ जेसीसी की बैठक (JCC meeting with employees) की जाती है. इसके अलावा समय-समय पर उनके मसले सुनकर उन्हें सुलझाया जाता है. आरडी धीमान ने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी कार्य उन्हें सौंपा है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाया जाएगा.

हिमाचल सरकार के नए मुख्य सचिव आरडी धीमान. (वीडियो)
इससे पहले पूर्व मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (Former Chief Secretary Ram Subhag Singh) ने नए मुख्य सचिव का स्वागत किया और उन्हें कार्यभार संभालने के लिए बधाई दी. बाद में आरडी धीमान से मिलने के लिए सचिवालय के अफसर व कर्मचारी भी आए और उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. बता दें कि गुरुवार देर रात को राज्य सरकार ने रामसुभग सिंह को सीएस के पद से हटाया था. उसके बाद आरडी धीमान के नए सीएस बनाए जाने की अधिसूचना जारी की गई थी. आरडी धीमान 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं. वे इसी साल दिसंबर में रिटायर होंगे. जयराम सरकार का कार्यकाल भी 27 दिसंबर 2022 को पूरा होगा.

ये भी पढ़ें: इस्तीफे के बाद राम सुभग सिंह एडवाइजर नियुक्त, इन वरिष्ठ अधिकारियों के भी हुए तबादले

शिमला: हिमाचल सरकार के नए मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर अभी अलार्मिंग सिचुएशन (Corona Cases in himachal) नहीं है. प्रदेश सरकार जरूरत के अनुसार कदम उठा रही है. राज्य ने पहले कोरोना का भीषण दौर देखा है और उसके प्रबंधन का समुचित प्रयास किया है. हिमाचल सरकार के कोविड मैनेजमेंट को देश में सराहना भी मिली है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार समय के अनुसार कदम उठाएगी.

कार्यभार संभालने के बाद आरडी धीमान (Himachal government chief secretary RD Dhiman ) ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उन्होंने सरकार में विभिन्न विभागों में काम किया है. धीमान ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर सरकार सजग है. जहां तक सरकारी कर्मियों के मुद्दों की बात है तो इसके लिए सरकार का एक विशेष मैकेनिज्म काम करता है. कर्मचारियों के साथ जेसीसी की बैठक (JCC meeting with employees) की जाती है. इसके अलावा समय-समय पर उनके मसले सुनकर उन्हें सुलझाया जाता है. आरडी धीमान ने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी कार्य उन्हें सौंपा है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाया जाएगा.

हिमाचल सरकार के नए मुख्य सचिव आरडी धीमान. (वीडियो)
इससे पहले पूर्व मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (Former Chief Secretary Ram Subhag Singh) ने नए मुख्य सचिव का स्वागत किया और उन्हें कार्यभार संभालने के लिए बधाई दी. बाद में आरडी धीमान से मिलने के लिए सचिवालय के अफसर व कर्मचारी भी आए और उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. बता दें कि गुरुवार देर रात को राज्य सरकार ने रामसुभग सिंह को सीएस के पद से हटाया था. उसके बाद आरडी धीमान के नए सीएस बनाए जाने की अधिसूचना जारी की गई थी. आरडी धीमान 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं. वे इसी साल दिसंबर में रिटायर होंगे. जयराम सरकार का कार्यकाल भी 27 दिसंबर 2022 को पूरा होगा.

ये भी पढ़ें: इस्तीफे के बाद राम सुभग सिंह एडवाइजर नियुक्त, इन वरिष्ठ अधिकारियों के भी हुए तबादले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.