शिमला: हिमाचल में सरकारी स्कूलों के बच्चे किसी से कम नहीं है यदि उन्हें मौका मिलता है तो वे अपनी प्रतिभा को बखूबी दिखाते हैं. सरकारी स्कूलों के बच्चे न केवल अच्छा प्रदर्शन करते हैं, बल्कि प्रदेश भर में भी अव्वल रहते हैं. ताजा मामले में कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार की छात्रा मैंवी जिंटा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व (Himachal girl represent in national competition) करेगी.
हिमाचल प्रदेश के युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा हमीरपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 3000 मीटर की दौड़ में मैंवी ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता के लिए उन्हें विभाग द्वारा 15000 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया है. इससे पहले मैंवी ने जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 6000 रुपए का पुरस्कार प्राप्त किया (national running competition 2022) था.
विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मैंवी न केवल खेल कूद में बल्कि पढ़ाई लिखाई में भी अव्वल रहती है. उन्होंने इस सफलता पर मैंवी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने आशा जताई कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी इस प्रतियोगिता को जीतकर विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के डीपीई सुरेंद्र पाल और निशम चौहान को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस शानदार सफलता पर पूरे विद्यालय को मैंवी पर गर्व है और विद्यालय प्रबंधन भी अपने स्तर पर इन्हें उचित इनाम से पुरस्कृत करेगा.
ये भी पढ़ें: नाहन में INTUC की जिला स्तरीय बैठक आयोजित, हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल करने की उठाई मांग