शिमलाः कोरोना वायरस और कर्फ्यू के चलते इस बार 15 अप्रैल को 'हिमाचल दिवस' के मौके पर भव्य परेड का आयोजन नहीं होगा. इस बार रिज मैदान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11 बजे तिरंगा फहराएंगे और पुलिस जवान की सिर्फ एक टुकड़ी ही सलामी देगी. साथ ही इस बहुत कम अधिकारियों, राजनेताओं और लोगों को बुलाया जाएगा.
15 अप्रैल को हिमाचल दिवस को लेकर पुलिस की टुकड़ी रिज मैदान पर रिहर्सल में जुट गई है. सोमवार को रिज मैदान पर जवान परेड की रिहर्सल करते नजर आए. इस दौरान सोशल डिस्टेंस के साथ जवानों द्वारा मास्क भी पहने गए थे. एएसपी परवीर ठाकुर ने कहा कि 15 अप्रैल हिमाचल एक लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. हर साल भव्य तरीके से इस दिन को मनाया जाता था, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इस बार साधारण तरीके से मनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तिरंगा लहराएंगे और केवल एक पुलिस जवानों की टुकड़ी सलामी देगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा और कार्यक्रम में बहुत कम अधिकारियों, राजनेताओं और लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. हिमाचल दिवस को लेकर परेड की रिहर्सल की जा रही है.
15 अप्रैल 1948 को हुआ था 'हिमाचल प्रदेश' राज्य का गठन
बता दें कि 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल का गठन किया गया था और तब से 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रदेश भर में जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और भव्य तरीके से हिमाचल दिवस मनाया जाता है, लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार सीमित रूप से ही हिमाचल दिवस मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना से बचाव: हर रोज शहर को किया जा रहा सेनिटाइज, MC ने खरीदी 100 PPE किटें