शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है. वहीं, अब स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को राजा कहने पर कांग्रेस भड़क गई है और स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के अनादर करने के आरोप हर्ष महाजन पर लगाए (Maheshwar Chauhan on Harsh Mahajan) हैं.
'स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का किया अनादर': कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने हर्ष महाजन को सब कुछ (Himachal Congress Vice President Maheshwar) दिया, उन्हें मंत्री बनाया और बोर्ड का अध्यक्ष बनाया और अब जब वे कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए तो, उन्होंने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का अनादर किया है. वीरभद्र सिंह का कांग्रेस ही नहीं अन्य दलों के नेता भी अदब से नाम लेते हैं, लेकिन हर्ष महाजन द्वारा जिस तरह से उन्हें 'राजे के समय कांग्रेस थी' जैसे शब्द प्रयोग किए गए वे निंदनीय है.
पार्टी छोड़ने का कारण बताए हर्ष महाजन: उन्होंने कहा कि उनके इस तरह के व्यवहार से हर्ष महाजन के पिता स्वर्गीय देसराज महाजन की आत्मा भी आज दुखी होगी. स्व. वीरभद्र का इस तरह से अनादर किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हर्ष महाजन को पूरा मान सम्मान दिया और उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया, बावजूद इसके उन्होंने पार्टी छोड़ी उसके पीछे क्या कारण है उन्हें जनता को बताना चाहिए.
विधायकों की खरीद-फरोख्त के लगाए आरोप: वहीं, उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा और विधायकों की खरीद-फरोख्त और दवाब बनाने के आरोप लगाए. साथ ही चुनाव आयोग से लोकतंत्र को बचाने के लिए हिमाचल प्रदेश में जल्द चुनाव आचार संहिता को लागू करने की मांग भी की.
ये भी पढ़ें: हर्ष महाजन पर विक्रमादित्य सिंह बोले: पहले बताते महाजन, देते फेयरवेल, फूल मालाएं पहनाकर करते विदा