शिमला: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की स्मृति में हिमाचल कांग्रेस ने वार्षिक कलेंडर (Himachal Congress released annual calendar) जारी किया है. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सांसद व स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने वार्षिक कलेंडर का विमोचन किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
इस मौके पर सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक ऐसे नेता थे जो लोगों के दिलों पर राज करते थे. चुनावों के दौरान उन्होंने देखा है कि लोगों ने अपने घरों में राजा वीरभद्र सिंह की याद में उनकी फोटो व स्मृतियों को संजो कर रखा है. उन्होंने कहा कि आज भले ही वीरभद्र सिंह उनके बीच नहीं हैं, पर उनके कार्य, उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा (Virbhadra Singh contribution to Himachal) और उनका मार्गदर्शन करेगा.
वहीं, सासंद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में चारों उप चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के (Pratibha Singh on Congress victory) लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूरी कांग्रेस टीम को बधाई देते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरयागी. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय सीट पार्टी के लिये एक बड़ी चुनौती थी. इस चुनौती को पार करने में कांग्रेस सफल रही है और इस जीत का एक बड़ा संदेश प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश मे गया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस जीत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश व उत्साह पैदा हुआ है.
सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को (Pratibha Singh on PM Mandi rally) लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री प्रदेश के विकास के लिए कोई राहत पैकेज देंगे पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. पीएम मोदी ने मंडी व कुल्लू की भाषा बोल कर लोगों को खुश करने का असफल प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि उप चुनावों में महंगाई व बेरोजगारी दो बड़े मुद्दे थे और लोगों ने इसके विरोध में कांग्रेस को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि वह ससंद में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व प्रदेश के जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगी. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए बड़े हवाई अड्डों के निर्माण व उनके विस्तार की बहुत आवश्यकता है.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि वीरभद्र सिंह भले ही आज लोगों के बीच नहीं हैं, लेकिन वे प्रदेश की जनता के दिलों में बसते हैं और उनकी स्मृति में कांग्रेस ने वार्षिक कलेंडर जारी किया है. जिसे प्रदेश के हर घर तक पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला के रिज मैदान को खाली करवाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, कोई अलर्ट था तो समय रहते क्यों नहीं उठाया कदम : कुलदीप राठौर