रामपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार को रामपुर में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान इस सम्मेलन में रामपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला मंडलों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने कहा कि महिलाओं को जो मान सम्मान मिल रहा है, वह कांग्रेस की ही देन है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई बेहतरीन कार्य किए हैं, जिससे आज समाज में महिलाएं सर उठा कर रह सकती हैं. उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को भी कुछ करने का समय आ गया है, जिसको लेकर उन्होंने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि वह आने वाले 2022 के चुनाव (Himachal assembly election 2022) में रामपुर से उम्मीदवार नंदलाल को भारी मतों से विजय बनाएं और कांग्रेस की सरकार के हाथ को मजबूत करें. प्रतिभा सिंह ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास केवल राजा वीरभद्र सिंह की देन है. यहां पर गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछा हुआ है, जिनका रखरखाव करना भाजपा सरकार का दायित्व था. लेकिन उन्होंने रामपुर के लिए यह जरूरी नहीं समझा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आज सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं और इससे रामपुर की जनता परेशान हैं. ऐसे में सभी महिलाएं एकजुट होकर कांग्रेस के लिए कार्य करें.
वहीं विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रामपुर भाजपा के मानचित्र में ही नहीं है. विकास कार्य करना तो दूर की बात मुख्यमंत्री झूठी घोषणाएं और वादे करके जनता को गुमराह कर रहे हैं, जो एक चुनावी स्टंट के अलावा कुछ और नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अफसरशाही हावी हो रही है. भाजपा सरकार के कार्य अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों को अपना कार्य पर ही ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा नौकरियां बेचने का कार्य किया जा रहा है. भू माफिया, शराब माफिया और खनन माफिया लगातार प्रदेश में अपनी जड़ें फैला रहे हैं.
उन्होंने पेपर लीक मामले को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार पेपर लीक किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश का युवा ठगा हुआ महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पेंशन बहाली का कार्य कांग्रेस सत्ता में आने के बाद करेगी और कर्मचारियों को मान सम्मान देगी. लेकिन प्रदेश की जनता को कांग्रेस का साथ भी देना होगा. वहीं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्रवाद का (Vikramaditya Singh on CM Jairam thakur) नारा लगाते हैं, लेकिन इस बार मंडी के लोगों ने ही उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है और लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से प्रतिभा सिंह को विजई बनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक रोटियां सेकने का कार्य करती है, विकास नहीं.