ETV Bharat / city

शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने बनाई 9 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी, इन नेताओं को किया शामिल

शिमला नगर निगम चुनावों (Shimla Municipal Corporation elections) की पूरी देखरेख के लिए प्रदेश कांग्रेस के 9 सदसीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन (Himachal Congress formed committee regarding Shimla MC elections) किया है. यह कमेटी चुनाव प्रबंधन पर निगरानी रखेगी.

Himachal Congress formed  committee regarding Shimla MC elections
शिमला नगर निगम चुनावो को लेकर कांग्रेस ने बनाई उच्च स्तरीय कमेटी
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 8:30 PM IST

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. पार्टी आए दिन बैठकें कर एक से बढ़कर एक रणनीति तैयार कर रही है. दो दिन तक शिमला में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने बैठक कर एकजुट हो कर काम करने की नसीहत दी. वहीं, शिमला नगर निगम चुनावों की पूरी देखरेख के लिए प्रदेश कांग्रेस के 9 सदसीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन (Himachal Congress formed committee regarding Shimla MC elections) किया है.

कमेटी में पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू, हर्ष महाजन, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिह, विक्रमादित्य सिंह, धनीराम शांडिल व रजनीश किमटा को शामिल किया गया है. कांग्रेस महामंत्री सगंठन रजनीश किमटा इस कमेटी के समन्वयक होंगे. बैठक में तय किया गया कि नगर निगम चुनाव से सम्बन्धित हाई कमान (Shimla Municipal Corporation elections) के दिशा-निर्देशों का इस समिति और चुनाव से जुड़े हर पहलू को सूक्ष्मता के साथ समझा जा सके.

इसके अलावा इस कमेटी में शिमला जिला शहरी व ग्रामीण के अध्यक्ष सभी अग्रणी संगठनों के प्रमुख, पूर्व महापौर उप महापौर व पार्षदों को बैठक के लिये विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर नामित किया गया है. यह कमेटी चुनाव (Shimla Municipal Corporation elections) प्रबंधन पर निगरानी रखेगी. आने वाले समय में कमेटी चुनाव को लेकर और रूपरेखा तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें: सांस्कृतिक नक्शे पर छाएंगे हिमाचल के 75 गांव, देश-दुनिया में मचेगी हिमाचल कल्चर की धूम

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. पार्टी आए दिन बैठकें कर एक से बढ़कर एक रणनीति तैयार कर रही है. दो दिन तक शिमला में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने बैठक कर एकजुट हो कर काम करने की नसीहत दी. वहीं, शिमला नगर निगम चुनावों की पूरी देखरेख के लिए प्रदेश कांग्रेस के 9 सदसीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन (Himachal Congress formed committee regarding Shimla MC elections) किया है.

कमेटी में पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू, हर्ष महाजन, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिह, विक्रमादित्य सिंह, धनीराम शांडिल व रजनीश किमटा को शामिल किया गया है. कांग्रेस महामंत्री सगंठन रजनीश किमटा इस कमेटी के समन्वयक होंगे. बैठक में तय किया गया कि नगर निगम चुनाव से सम्बन्धित हाई कमान (Shimla Municipal Corporation elections) के दिशा-निर्देशों का इस समिति और चुनाव से जुड़े हर पहलू को सूक्ष्मता के साथ समझा जा सके.

इसके अलावा इस कमेटी में शिमला जिला शहरी व ग्रामीण के अध्यक्ष सभी अग्रणी संगठनों के प्रमुख, पूर्व महापौर उप महापौर व पार्षदों को बैठक के लिये विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर नामित किया गया है. यह कमेटी चुनाव (Shimla Municipal Corporation elections) प्रबंधन पर निगरानी रखेगी. आने वाले समय में कमेटी चुनाव को लेकर और रूपरेखा तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें: सांस्कृतिक नक्शे पर छाएंगे हिमाचल के 75 गांव, देश-दुनिया में मचेगी हिमाचल कल्चर की धूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.