ETV Bharat / city

कांग्रेस सदस्यता अभियान के लिए कांग्रेस ने तैनात किए समन्वयक, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी - Himachal congress latest news

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान (Congress Membership drive in Himachal Pradesh) चलाया जा रहा हैं. ये अभियान मार्च तक चलेगा. ऐसे में सदस्यता अभियान में तेजी लाने और इसकी देखरेख व पारदर्शिता लाने के लिए शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 13 संगठनात्मक (himachal Congress president appointed coordinators) जिलों से पार्टी जिला समन्वयक तैनात किए हैं.

Congress Membership drive
कांग्रेस सदस्यता अभियान
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 6:46 PM IST

शिमला: कांग्रेस द्वारा प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू (Congress Membership drive in Himachal Pradesh) किया गया है और सदस्यता अभियान में तेजी लाने और इसकी देखरेख व पारदर्शिता के लिये सभी 13 संगठनात्मक जिलों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा पार्टी जिला समन्वयक (himachal Congress president appointed coordinators) तैनात किए हैं.

प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर ने बताया कि सोलन जिले का शिवदत्त ठाकुर, मंडी के अजय ठाकुर, बिलासपुर के सरपाल सिंह ठाकुर, किन्नौर के पीताम्बर दास नेगी, लाहौल स्पिति के रोशन सिंह, कुल्लू के उत्तम शर्मा, शिमला शहरी के नीरज बक्शी, हमीरपुर के डॉ.रत्न चंद डोगरा, ऊना के तरलोचन सिंह, कांगड़ा के डॉ.गुलशन चौधरी, सिरमौर के योगेश गुप्ता, शिमला ग्रामीण के सुरेश नागटा व चंबा जिला से गोवर्धन आहूजा को समन्वयक नियुक्त किया गया है.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि 19 नवंबर से कांग्रेस ने सदस्यता (Himachal congress latest news) अभियान शुरू किया है, जोकि मार्च तक चलेगा. सभी पदाधिकरियों से सही सदस्य चुनने के निर्देश दिए गए है और सदस्यता अभियान (Congress membership campaign) में तेजी और नजर रखने के लिए समन्वयक तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में मनाया जाएगा क्रिसमस त्योहार, क्राइस्ट चर्च में की जाएगी विशेष प्रर्थना सभा

शिमला: कांग्रेस द्वारा प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू (Congress Membership drive in Himachal Pradesh) किया गया है और सदस्यता अभियान में तेजी लाने और इसकी देखरेख व पारदर्शिता के लिये सभी 13 संगठनात्मक जिलों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा पार्टी जिला समन्वयक (himachal Congress president appointed coordinators) तैनात किए हैं.

प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर ने बताया कि सोलन जिले का शिवदत्त ठाकुर, मंडी के अजय ठाकुर, बिलासपुर के सरपाल सिंह ठाकुर, किन्नौर के पीताम्बर दास नेगी, लाहौल स्पिति के रोशन सिंह, कुल्लू के उत्तम शर्मा, शिमला शहरी के नीरज बक्शी, हमीरपुर के डॉ.रत्न चंद डोगरा, ऊना के तरलोचन सिंह, कांगड़ा के डॉ.गुलशन चौधरी, सिरमौर के योगेश गुप्ता, शिमला ग्रामीण के सुरेश नागटा व चंबा जिला से गोवर्धन आहूजा को समन्वयक नियुक्त किया गया है.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि 19 नवंबर से कांग्रेस ने सदस्यता (Himachal congress latest news) अभियान शुरू किया है, जोकि मार्च तक चलेगा. सभी पदाधिकरियों से सही सदस्य चुनने के निर्देश दिए गए है और सदस्यता अभियान (Congress membership campaign) में तेजी और नजर रखने के लिए समन्वयक तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में मनाया जाएगा क्रिसमस त्योहार, क्राइस्ट चर्च में की जाएगी विशेष प्रर्थना सभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.