बिलासपुरः कोरोना वायरस के काल में देश मुशिकल हालातों से गुजर रहा है. इस महामारी से निजात दिलाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्माचारी दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं. वहीं, इस वायरस से निपटने के लिए आम लोग व्यक्तिगत तौर पर व कई संस्थाएं भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहीं हैं.
इसी क्रम में मंगलवार को बिलासपुर हिमाचल राजकीय कॉलेज सेल्फ फाइनेंसिंग एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख एक हजार एक सौ ग्यारह रूपए का अंशदान दिया गया. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और उक्त राशि चेक उन्हें सौंपा.
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पुनीत सिंह ने बताया कि देश है तो हम हैं. देश से हमारा वजूद जुड़ा है. जब हमें देश दे रहा है तो इन हालातों में हमारा भी जिम्मेदारी बनती है कि देश के लिए खड़े हों. पुनीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का सबसे बड़ा और सरल उपाय स्वयं को सुरक्षित रखना है. ऐसे में सरकार के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि वे सरकार के नियमों का अनुसरण करें और इस महामारी की रोकथाम के लिए समाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग करें. वहीं, एसोसिएशन के सचिव संजय धीमान ने कहा कि इस आर्थिक सहयोग में सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक वर्ग ने सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल राजकीय कालेज सेल्फ फाइनेंसिंग एसोसिएशन की ओर से इससे पहले भी अपने वर्ग और समाज के लिए कई कार्य किए जाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सांसद किशन कपूर के पत्र पर सुधीर ने किया पलटवार, बोले: सरकार शराब तस्करों के नाम करे सार्वजनिक
ये भी पढ़ें- 2019-20 में चौपाल से नहीं आया अवैध कटान का कोई मामला, 500 हेक्टेयर वन भूमि से हटा अवैध कब्जा