शिमला: हिमाचल कांग्रेस के चुनावी चेहरों पर मुहर लगाने के लिए आज दिल्ली में बैठक होगी (Himachal Congress Ticket) कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के आवास पर हिमाचल कांग्रेस के टिकटों पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अंतिम फैसला लिया (Himachal Central Election Committee meeting) जाएगा. पहले चरण में कांग्रेस हाईकमान ने करीब 25 सीटों पर नाम तय कर दिए हैं. इस बार करीब 22 टिकटों का फैसला होना है. कांग्रेस की चुनाव समिति के पास 22 सीटों पर टिकट फाइनल करने के लिए नामों का पैनल पहुंचा है. (Congress Screening Committee meeting in Delhi)
कांगड़ा की सीटों पर मंथन: इसी पर मंगलवार को मंथन होगा. केंद्रीय चुनाव समिति टिकटों पर फैसला लेगी. समिति की बैठक 3 दिन बाद संभव है. आज की मीटिंग में प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा की सीटों पर निर्णय लिया जाएगा. वहीं, दिलचस्प तरीके से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर के टिकट पर भी अभी फैसला नहीं हुआ है. राठौर ठियोग से चुनाव लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व भाजपा नेता स्व. राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा को पार्टी में शामिल किया है. इंदु वर्मा यहां से मजबूत दावेदार है. वहीं, राजीव गांधी के करीबी रहे दीपक राठौर भी दावेदार हैं. दीपक राठौर पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी के करीबी थे. (Himachal CEC meeting)
इनका नाम लगभग तय: फिलहाल, पहले चरण की 25 व दूसरे चरण में 22 सीटों पर फैसला होने से कांग्रेस के करीब 47 नाम फाइनल होने के आसार हैं. इन पर अंतिम मुहर केंद्रीय चुनाव समिति की 30 सितंबर को होने वाली बैठक में लगेगी. सूत्रों के अनुसार अभी तक धर्मशाला से सुधीर शर्मा, जुब्बल-कोटखाई से रोहित ठाकुर, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, हरोली से मुकेश अग्निहोत्री, कुसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी पठानिया आदि के नाम फाइनल हैं. नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खु, रेणुका से विनय कुमार, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, ऊना से सतपाल सिंह रायजादा का टिकट 100 फीसदी पक्का हैं. उल्लेखनीय है कि स्क्रीनिंग कमेटी में दीपादास मुंशी, उमंग सिंघार व धीरज गुर्जर सदस्य के तौर पर शामिल हैं. समिति के पदेन सदस्यों में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति मुखिया सुखविंद्र सिंह शामिल हैं. (Himachal Congress meeting in delhi )
ये भी पढ़ें :'बिलासपुर सदर से मेरा टिकट पक्का, मैंने दिन-रात पार्टी के लिए किया है काम'