शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. भारी बर्फबारी के कारण शिमला की लगभग सभी सड़कें बंद है. ऐसे में मुख्यमंत्री के आलावा कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, सुरेश भारद्वाज, रामलाल मारकंडा और राकेश पठानिया ही बैठक में पहुंच पाए हैं. बाकी मंत्रियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जा रहा है.
ई-सचिवालय का शुक्रवार को ट्रायल
ई-विधानसभा के बाद प्रदेश सरकार अब ई-सचिवालय की तरफ आगे बढ़ रही है. इसको लेकर शुक्रवार को ट्रायल किया जा रहा है. कैबिनेट के एजेंडे भी विभागों से ऑनलाइन ही मंगवाए गए हैं. कैबिनेट मीटिंग हॉल में सभी सीटों पर लेपटॉप लगाए गए हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े मंत्री
बता दें कि भारी बर्फबारी के कारण शिमला की सभी सड़कें हैं जिसके कारण अधिकांश मंत्री कैबिनेट मीटिंग में नहीं पहुंच पाए हैं. अब इन मंत्रियों को भी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही जोड़ा गया है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में होने वाली इस बैठक में एक फरवरी से खुले स्कूलों में कोरोना की स्थिति पर भी समीक्षा हो सकती है. राज्य के बजट अभिभाषण को लेकर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार की लोगों से अपील: प्लास्टिक त्यागें, कागज के तिरंगे का करें इस्तेमाल
ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फ में फंसी पर्यटकों की गाड़ियां, पुलिस ने संभाला मोर्चा