शिमला: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ( BJP Mahila Morcha meeting in Shimla) का आज दूसरा दिन है. कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कहा कि भाजपा हमेशा ही महिलाओं को सम्मान प्रतिनिधित्व की वकालत करती रही है. फिर चाहे पार्टी में महिलाओं के प्रतिनिधि की बात या फिर सरकार में हर जगह महिलाओं को समान प्रतिनिधित्व दिया गया है.
उद्घाटन सत्र (opening session bjp mahila morcha meeting) को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) कि भाजपा में महिला मोर्चा की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि शिमला शहर की महापौर भी महिला ही हैं और वो भी तब जब शीट ओपन है. उन्होंने कहा कि आज शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) में 34 में से 20 पार्षद महिला हैं. पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण भाजपा सरकार की देन है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में इसकी घोषणा हुई थी. भारत में हमेशा महिलाओं को बराबरी पर रखा गया है.
समाज में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान (Bjp respect women) रहा है. आज हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़-चढ़ कर काम कर रही हैं. भारत की संस्कृति में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. राजनीतिक क्षेत्र और चुने हुए प्रतिनिधियों के रूप में महिलाएं विकास कार्यों को गति देने में एवं समाज सेवा के कार्यों में अच्छा काम कर रही हैं.
वहीं, भाजपा के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल (BJP General Secretary Trilok Jamwal) ने कहा कि महिला मोर्चा प्रदेश के हर बूथ पर कार्य कर रही है. कोई भी चुनाव हो उसमें बूथ प्रबंधन की अहम भूमिका रहती है. महिला मोर्चा ने बूथ स्तर पर सक्रिय रूप से काम किया है और संगठन को बलशाली बनाया है. आने वाले समय मे सभी चुनावों में महिला मोर्चा की बड़ी भूमिका रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: Snowfall In Himachal: बर्फबारी के बाद मनाली में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील