शिमलाः पर्यटन के लिए हिमाचल में नया साल बेहतर साबित हो रहा है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर जहां एकाएक प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ी तो वहीं अब हिमाचल नवविवाहित जोड़ों की भी फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन बन रहा है. यही वजह है कि 28 फरवरी तक के लिए हिमाचल में हनीमून पैकेज बुक हो चुके हैं.
इस बार दस हजार से भी अधिक हनीमून कपल हिमाचल आने की तैयारी में हैं. कोविड-19 की स्थिति के बीच जो शादियां हुई हैं, वे कपल घूमने के लिए कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं. यह भी एक वजह है कि अब यह कपल हिमाचल में ही घूमने के लिए आना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपना हनीमून पैकज भी बुक करवा लिया है.
कपल्स के लिए हैं आकर्षक ऑफर
पर्यटकों की बढ़ती हुई आमद को देखते हुए हिमाचल की ट्रेवल ऐजेंट्स भी कपल्स को बेहतर ऑफर देकर आकर्षित कर रहे हैं. इस तरह का पैकेज कपल्स के लिए बनाया जा रहा है जिसमें उन्हें होटल में रहने के साथ खाने-पीने की व्यवस्था और घूमने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी दी जा रही है.
यहां तक कि रूम की सजावट के साथ ही कैंडल लाइट डिनर और कई आर्कषक ऑफर उन्हें दिए जा रहे हैं. ऐसे में नवविवाहित जोड़े हिमाचल में घूमने को लेकर प्राथमिकता दे रहे हैं और अपना हनीमून मनाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर अपनी बुकिंग करवा रहे हैं.
'पांच हजार हनीमून पैकेज बुक'
ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद का कहना है नवविवाहित जोड़ों के लिए हिमाचल पहली पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन बन रही है. लगातार नवविवाहित जोड़े यहां पर अपने हनीमून पैकेज बुक करवा रहे हैं. 28 फरवरी तक के लिए पहले ही बुकिंग हो चुकी है जिसमें करीब पांच हजार हनीमून पैकेज बुक हो चुके है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और बंगलूरू के कपल्स ने अपने हनीमून पैकेज बुक करवाए हैं.
शिमला और मनाली बने पहली पसंद
हिमाचल में जो कपल्स हनीमून मनाने के लिए आना चाहते हैं, उनकी पहली पसंद शिमला और मनाली है. वहीं, धर्मशाला और कसौली के लिए भी कपल्स बुकिंग करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: प्रदेश के चार जिलों से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, इस शर्त पर कोचिंग खोलने की भी अनुमति