शिमला: हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा ने हाइड्रो प्रोजेक्ट, शानन पावर प्रोजेक्ट को पंजाब से हिमाचल लाने की मांग की है. मोर्चा के अध्यक्ष लक्षमेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल का कमाऊ पूत पंजाब के पास है और हिमाचल को उससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है.
समिति के अध्यक्ष लक्षमेंद्र सिंह ने कहा कि यह हाइड्रो प्रोजेक्ट हिमाचल का है लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण जो लाभ प्रदेश को इससे मिलना चाहिए था वो सारा लाभ पंजाब सरकार को मिल रहा है. लक्षमेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से एक दिन में 1 करोड़, महीने की 30 करोड़ और साल की 3 अरब 60 लाख रूपये की आय होती है. जो हिमाचल का एक साल का बजट है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही से मंडी जिला के जोगिंदर नगर में स्थित शानन हाइड्रो प्रोजेक्ट पंजाब सरकार के पास है. उन्होंने कहा कि वह इस मांग को लेकर सीएम से भी मिल चुके हैं, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. लक्षमेंद्र ने कहा कि अब हिमाचल सरकार इस प्रोजेक्ट को वापिस ले जिससे हिमाचल को लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें : भाजपा में कांग्रेस से ज्यादा परिवारवाद, सीएम ने अपनी कुर्सी बचाने में ही बिता दिए चार साल: कांग्रेस