शिमला: पिछले कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. तनाव के चलते दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, समेत सरहदी इलाकों में अलर्ट घोषित किया गया है. हिमाचल प्रदेश में भी महत्वपूर्ण स्थानों पर अलर्ट घोषित किया गया है.
हिमाचल की कोई भी सीमा पाकिस्तान से नहीं लगती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में 345 किमी का इलाका चीन की सीमा से जुड़ा हुआ है. यहां पर सेना पहले से ही तैनात है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते दूसरे राज्यों से लगती सीमाओं, सेनाओं की छावनियों, पॉवर प्रोजेक्ट्स, प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों और शिमला में विशेष अलर्ट जारी किया है.
अधिकारियों को कहा गया है कि प्रदेश में किसी प्रकार की घटना न हो इसलिए सभी एतिहाती उपाय किया जाएं. इसके अलावा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने को भी कहा गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे