शिमला: इस बार इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द इयर (Indian Film Personality of the Year) हेमा मालिनी (Hema Malini) और प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) को दिया जाएगा. यह पुरस्कार भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival) में दिया जाएगा. फेस्टिवल की ओपनिंग वाले दिन हेमा मालिनी को और क्लोजिंग वाले दिन प्रसून जोशी यह अवार्ड (Award) दिया जाएगा. गोवा में 20 से 28 नवंबर के बीच भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने कहा कि सत्यजीत रे पुरस्कार (Satyajit Ray Award) इस वर्ष अमेरिकन फिल्म मेकर मार्टिन स्कॉर्सेस और हंगेरियन फिल्म निर्माता इस्तवान स्जाबो को दिया जाएगा. दोनों ने अपनी सहमति जताई. हालांकि, कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) के कारण दोनों व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं रह पाएंगे.
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पर इस समारोह में भी 75 क्रिएटिव माइंड ऑफ टुमॉरो (creative mind of tomorrow) को भी भारत सरकार के खर्च पर बुलाया जाएगा. अलग-अलग फिल्म पर्सनैलिटी से मिलने का मौका मिलेगा. इसके अलावा इनको मास्टर क्लासेस अटेंड (Master classes Attend) करने का मौका भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें :लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने देश की सभी विधानसभाओं में शून्यकाल पर दिया जोर, शिमला में कही ये बात