शिमला : पहाड़ों की रानी शिमला ने सफेद चादर ओढ़ ली है. देर रात तक शिमला शहर में बर्फबारी होती रही. शनिवार की सुबह शिमला शहर पूरी तरह बर्फ से ढका नजर आया. शहर में 5 इंच तक बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद पूरे शहर का नजारा मनमोहक हो गया है.
रिज मैदान सहित शहर की पहाड़ियां पूरी तरह से सफेद हो गई हैं. पर्यटक सुबह ही बर्फ देखने रिज मैदान पर पंहुच गए हैं. कई पर्यटक बर्फ के साथ मस्ती करते नजर आए. बर्फबारी के चलते देर रात शहर में वाहनों के पहिए जाम हो गए थे और शहर के अधिकतर सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई थी. सड़कों पर जमी बर्फ के कारण शनिवार सुबह भी कई गाड़ियां फंसी हुई नजर आई. हालांकि प्रशासन की तरफ से रात को सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया था.
बता दें कि भा बर्फबारी से कुफरी-नारकण्डा हाईवे बंद हो गया है. बर्फ जमने के कारण यहां वाहनों की आवजाही बंद हो गई हैं . कुफरी में भारी बर्फबारी होने से करीब एक फिट बर्फ जमा हो गई है. ऐसे में अब बर्फ हटाने के बाद ही दोपहर में वाहनों की आवाजाही शुरू होने का अनुमान है. वहीं, मौसम विभाग ने 16 दिसम्बर तक प्रदेश भर में मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई हैं .
ये भी पढ़ेःहोमगार्ड जवान पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार, मनाली में गश्त कर रहे जवान पर चलाई थी गोली