ETV Bharat / city

IGMC में नहीं होंगे हार्ट ऑपरेशन, मरीज परेशान

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 11:42 PM IST

आईजीएमसी में एक ही परफेक्शनिस्ट है जो अपनी सेवा सिटीवीएस ओटी में दे रहीं है लेकिन अगर उसे जरुरी काम से कही जाना पड़े तो ऑपरेशन टालने पड़ते है.प्रफेक्शिनसट अगले दो दिनों तक भी छुट्टी पर है जिसके कारण अगले दो दिनों तक भी आईजीएमसी में हार्ट के ऑपरेशन नहीं होंगे.

Heart operations not being done in IGMC
Heart operations not being done in IGMC

शिमला: आईजीएमसी में बुधवार को हार्ट के ऑपरेशन नहीं हो पाए हैं. यह ऑपरेशन अगले दो दिनों तक भी नहीं होंगे. आईजीएमसी के सिटीवीएस विभाग में तैनात परफेक्शनिस्ट के छुट्टी चले जाने के कारण यह ऑपरेशन टालने पड़े हैं.

प्रफेक्शिनसट अगले दो दिनों तक भी छुट्टी पर है जिसके कारण अगले दो दिनों तक भी आईजीएमसी में हार्ट के ऑपरेशन नहीं होंगे. गौरतलब है कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक ही परफेक्शनिस्ट है जो अपनी सेवा सिटीवीएस ओटी में दे रहीं है लेकिन अगर उसे जरtरी काम से कही जाना पड़े तो ऑपरेशन टालने पड़ते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

हार्ट के ऑपरेशन के दौरान परफेक्शनिस्ट की अहम भूमिका रहती है. ऑपरेशन के दौरान आर्टरी मशीन यानी हार्ट की मशीन को परफेक्शनिस्ट ही चलाता है. यह मशीन विशेष तकनीक प्राप्त व्यक्ति ही चला सकता है लेकिन आईजीएमसी में सिर्फ एक ही परफेक्शनिस्ट है जो सारे ऑपरेशन में मशीन चलाता है. वहीं, आईजीएमसी के कार्यकारी एमएस डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि परफेक्शनिस्ट के छुट्टी पर जाने के कारण ऑपरेशन टालने पड़े हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा DC ने चामुंडा मंदिर का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

शिमला: आईजीएमसी में बुधवार को हार्ट के ऑपरेशन नहीं हो पाए हैं. यह ऑपरेशन अगले दो दिनों तक भी नहीं होंगे. आईजीएमसी के सिटीवीएस विभाग में तैनात परफेक्शनिस्ट के छुट्टी चले जाने के कारण यह ऑपरेशन टालने पड़े हैं.

प्रफेक्शिनसट अगले दो दिनों तक भी छुट्टी पर है जिसके कारण अगले दो दिनों तक भी आईजीएमसी में हार्ट के ऑपरेशन नहीं होंगे. गौरतलब है कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक ही परफेक्शनिस्ट है जो अपनी सेवा सिटीवीएस ओटी में दे रहीं है लेकिन अगर उसे जरtरी काम से कही जाना पड़े तो ऑपरेशन टालने पड़ते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

हार्ट के ऑपरेशन के दौरान परफेक्शनिस्ट की अहम भूमिका रहती है. ऑपरेशन के दौरान आर्टरी मशीन यानी हार्ट की मशीन को परफेक्शनिस्ट ही चलाता है. यह मशीन विशेष तकनीक प्राप्त व्यक्ति ही चला सकता है लेकिन आईजीएमसी में सिर्फ एक ही परफेक्शनिस्ट है जो सारे ऑपरेशन में मशीन चलाता है. वहीं, आईजीएमसी के कार्यकारी एमएस डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि परफेक्शनिस्ट के छुट्टी पर जाने के कारण ऑपरेशन टालने पड़े हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा DC ने चामुंडा मंदिर का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Intro:आइजीएमसी में टले हार्ट के ऑपरेशन ,मुश्किल में मरीज
अगले दो दिनों तक भी नही होंगे ऑपरेशन।
शिमला।
प्रदेश के सबसे बड़े अस्प्ताल आइजीएमसी में बुधवार को हार्ट के ऑपरेशन नही हो सके ।यह ऑपरेशन अगले दो दिनों तक भी नही होंगे। आइजीएमसी के सिटीवीएस विभाग में तैनात प्रफुसनिस्ट के छुट्टी चले जाने के कारण यह ऑपरेशन टालने पड़े।



Body:प्रफुसनिस्ट अगले दो दिनों तक भी छुट्टी पर है जिसके कारण अगले दो दिनों तक भी आइजीएमसी में हार्ट के ऑपरेशन नही होंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्प्ताल आइजीएमसी में एक ही प्रफुसनिस्ट है जो अपनी सेवा सिटीवीएस ओटी में दे रहीं है। लेकिन अगर उसे जरुरी काम से कही जाना पड़े तो ऑपरेशन टालने पडते है ।
हार्ट के ऑपरेशन के दौरान प्रफुसनिस्ट की अहम भूमिका रहती है। ऑपरेशन के दौरान आर्टरी मशीन यानी हार्ट की मशीन को प्रफुसनिस्ट ही चलाता है । ऑपरेशन के दौरान मनुष्य का हार्ट को बाहर निकाल दिया जाता है और एक मशीन के जरिये ब्यक्ति को जिंदा रखा जाता है ।
यह मशीन विशेष तकनीक प्राप्त ब्यक्ति ही चला सकता है । लेकिन आइजीएमसी में सिर्फ एक ही प्रफुसनिस्ट है जो सारे ऑपरेशन में मशीन चलाता है।


Conclusion:इस सम्बनध में आइजीएमसी के कार्यकारी एमएस डॉ राहुल गुप्ता ने बताया कि प्रफुसनिस्ट के छुट्टी पर जाने के कारण ऑपरेशन टालने पड़े है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.