ETV Bharat / city

प्रदेश में 0.7% ही कोरोना के एक्टिव मामले, समाप्ति की ओर संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 97.5 फीसदी रिकवरी रेट पहुंच गया है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि अब यह संक्रमण समाप्ति की तरफ है. उन्होंने कहा कि जल्द एक्टिव मामले बहुत कम हो जाएंगे. मृत्यु दर में भी कमी आई है.

Health Secretary Amitabh Awasthi
अमिताभ अवस्थी
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:27 PM IST

शिमला: हिमाचल में अब 0.7 फीसदी ही कोरोना के एक्टिव मामले रह गए हैं. कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट आने से अब प्रदेश में सभी व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चल पड़ी हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 97.5 फीसदी रिकवरी रेट पहुंच गया है.

समाप्ति की ओर संक्रमण

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि अब यह संक्रमण समाप्ति की तरफ है. उन्होंने कहा कि जल्द एक्टिव मामले बहुत कम हो जाएंगे. मृत्यु दर में भी कमी आई है. पहले जहां मृत्यु दर 2 फीसदी तक चली गई थी. वहीं, अब मृत्यु दर 0.2 फीसदी पहुंच गई है. करीब 20 दिन से प्रदेश में 5 या 5 से कम लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द कोरोना के डबल डिजीट में मामले आएंगे.

वीडियो.

प्रदेश में 281 एक्टिव कोरोना केस

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी उम्र 75 या इससे ज्यादा की रही है. प्रदेश सरकार की ओर से की गई सख्ती से कोरोना के मामलों पर अंकुश लगा है. प्रदेश के कोविड केयर सेंटर में अब कम लोग इलाज करवा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज नेरचौक, नाहन मेडिकल कॉलेज और आईजीएमसी में वार्ड खाली हो रहे हैं. प्रदेश में 281 एक्टिव मामले हैं. इनमें ज्यादातर लोग अपने घरों में ही आइसोलेट हुए हैं.

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

मौजूदा समय में हिमाचल में 281 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 57,298 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से 57298 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से कुल 962 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- ठग आपको हनीट्रैप में फंसाने को तैयार, आपकी सतर्कता है आपका हथियार

शिमला: हिमाचल में अब 0.7 फीसदी ही कोरोना के एक्टिव मामले रह गए हैं. कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट आने से अब प्रदेश में सभी व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चल पड़ी हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 97.5 फीसदी रिकवरी रेट पहुंच गया है.

समाप्ति की ओर संक्रमण

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि अब यह संक्रमण समाप्ति की तरफ है. उन्होंने कहा कि जल्द एक्टिव मामले बहुत कम हो जाएंगे. मृत्यु दर में भी कमी आई है. पहले जहां मृत्यु दर 2 फीसदी तक चली गई थी. वहीं, अब मृत्यु दर 0.2 फीसदी पहुंच गई है. करीब 20 दिन से प्रदेश में 5 या 5 से कम लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द कोरोना के डबल डिजीट में मामले आएंगे.

वीडियो.

प्रदेश में 281 एक्टिव कोरोना केस

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी उम्र 75 या इससे ज्यादा की रही है. प्रदेश सरकार की ओर से की गई सख्ती से कोरोना के मामलों पर अंकुश लगा है. प्रदेश के कोविड केयर सेंटर में अब कम लोग इलाज करवा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज नेरचौक, नाहन मेडिकल कॉलेज और आईजीएमसी में वार्ड खाली हो रहे हैं. प्रदेश में 281 एक्टिव मामले हैं. इनमें ज्यादातर लोग अपने घरों में ही आइसोलेट हुए हैं.

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

मौजूदा समय में हिमाचल में 281 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 57,298 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से 57298 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से कुल 962 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- ठग आपको हनीट्रैप में फंसाने को तैयार, आपकी सतर्कता है आपका हथियार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.