शिमला: शहर में जल्द स्मार्ट सिटी के तहत हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. 31 मार्च से पहले इसका काम आवंटित किया (Health ATM will be set up in Shimla) जाएगा. और यह जल्द लगना शुरू हो जाएंगे. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया स्माट सिटी का कमांड सेंटर बनाने का काम भी इसी अवधि में आवंटित किया जाएगा.भारद्वाज ने कहा कि कमांड सेंटर जून से पहले तैयार किया जाएगा. पूरे देश की स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटरों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
हेल्थ एटीएम में आधुनिक तकनीक वाली मशीनों के माध्यम से लोग निःशुल्क ही बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कुल 59 पैरामीटर की जांच करा सकेंगे. बॉडी स्क्रीनिंग के लिए कुल 16 तरह की जांच तत्काल हो सकेंगी.उन्होंने कहा कि शहर की सब्जी मंडी को दाड़नी के बगीचे में ले जाने का प्लान था, लेकिन पूर्व सरकार ने काम ही नहीं किया.
थोक विक्रेताओं के दाड़नी के बगीचे में बेहतर स्थान देने की योजना है. उन्होंने बताया कि लोअर बाजार और सब्जी मंडी में अधिकांश नई दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण कर दुकानदारों सौंप दी गई. राम बाजार में नई दुकानों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा. शिमला एक पुराना शहर और इसे स्मार्ट बनाने के लिए मिशन के अंतर्गत अनेक कार्य किया जा रहा है.
इसमें शिमला शहर के सर्कुलर रोड को चौड़ा किया जा रहा, ताकि जाम लगने की समस्या का समाधान किया जा सके. पैदल चलने वाले लोगों के लिए स्मार्ट पाथ वे का निर्माण किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त ओवर रोड ब्रिज, कैफे, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, एलीबेटर के निर्माण कार्य को भी गति प्रदान की जा रही , ताकि शिमला शहर में आम जनमानस के साथ-साथ पर्यटकों को भी इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकें.
ये भी पढ़ें :शिमला में व्यापारियों को सौंपी गई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनी 6 दुकानें, शहरी विकास मंत्री ने किया लोकार्पण