ETV Bharat / city

भारी बर्फबारी के चलते नारकंडा में फंसे हरियाणा के युवक, पुलिस ने किया रेस्क्यू - Haryana youths stuck in Narkanda due to heavy snowfall in shimla

मंगलवार को नारकंडा के पास बाघी सड़क पर गणेशिधार में हरियाणा के युवकों की गाड़ी बर्फबारी की वजह से फंस गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी सवार तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला पहुंचाया है.

Haryana youths stuck in Narkanda due to heavy snowfall in shimla
रेस्क्यू करते पुलिस कर्मी
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 9:38 PM IST

शिमला: मंगलवार को नारकंडा के पास बाघी सड़क पर गणेशिधार में हरियाणा के युवकों की गाड़ी बर्फबारी की वजह से फंस गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी सवार तीन लोगों का रेस्क्यू किया.

नारकंडा घूमने आए हरियाणा के लोगों की पहचान संदीप मान, विजय कुमार, राजस्वरुप मान के रुप में हुई है. तीनों युवक भारी बर्फबारी होने के चलते नारकंडा में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला पहुंचाया है.

Haryana youths stuck in Narkanda due to heavy snowfall in shimla
रेस्क्यू करते पुलिस कर्मी

बता दें कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी में भी कुफरी में 80 पर्यटक फंस गए थे, जिन्हे पुलिस ने रात को ही रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला पहुंचाया था.

Haryana youths stuck in Narkanda due to heavy snowfall in shimla
रेस्क्यू करते पुलिस कर्मी

ये भी पढ़ें: बिलासपुर की सड़कों पर खतरनाक हुआ सफर: एक कार खाई में गिरी, दूसरी हवा में लटकी


डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि नारकंडा के पास बाघी सड़क पर गणेशिधार में बर्फबारी की वजह से फंसे हरियाणा के युवकों का रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हिमपात के दौरान आम लोगों को घर से बाहर निकलते हुए सावधानी बरतनी चाहिए और पर्यटकों को बर्फ में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए.

शिमला: मंगलवार को नारकंडा के पास बाघी सड़क पर गणेशिधार में हरियाणा के युवकों की गाड़ी बर्फबारी की वजह से फंस गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी सवार तीन लोगों का रेस्क्यू किया.

नारकंडा घूमने आए हरियाणा के लोगों की पहचान संदीप मान, विजय कुमार, राजस्वरुप मान के रुप में हुई है. तीनों युवक भारी बर्फबारी होने के चलते नारकंडा में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला पहुंचाया है.

Haryana youths stuck in Narkanda due to heavy snowfall in shimla
रेस्क्यू करते पुलिस कर्मी

बता दें कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी में भी कुफरी में 80 पर्यटक फंस गए थे, जिन्हे पुलिस ने रात को ही रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला पहुंचाया था.

Haryana youths stuck in Narkanda due to heavy snowfall in shimla
रेस्क्यू करते पुलिस कर्मी

ये भी पढ़ें: बिलासपुर की सड़कों पर खतरनाक हुआ सफर: एक कार खाई में गिरी, दूसरी हवा में लटकी


डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि नारकंडा के पास बाघी सड़क पर गणेशिधार में बर्फबारी की वजह से फंसे हरियाणा के युवकों का रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हिमपात के दौरान आम लोगों को घर से बाहर निकलते हुए सावधानी बरतनी चाहिए और पर्यटकों को बर्फ में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए.

Intro:
प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी के बाद सड़को पर वाहनों के फसने का सिलसिला जारी है। वन्ही पर्यटकों को भी प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे में गाड़ी न चलाये लेकिन बावजूद इसके आज सुबह के समय ठेयोग पुलिस थाने को सूचना मिली कि नारकंडा के समीप बाघी सड़क पर गणेशिधार में हरियाणा की एक गाड़ी HR 36x2345 भारी बर्फ में फस गयी डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने अपने एएसआई के साथ मिकलर तुरंत इसका संज्ञान लिया और मौके पर जाकर तीन लोगों को रेस्क्यू किया जिसमें संदीप मान ,विजय कुमार,राजसरूप मान शामिल हैं। डीएसपी ठियोग ठेयोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि ऐसे मौसम में आम लोगों को घर से बाहर निकलते हुए सावधानी बरतनी चाहिए और खास के पर्यटकों को बर्फ में गाड़ी नही चलानी चाहिए जिससे कोई दुर्घटना घटित न हो। आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों पहले कुफ़री में 80 पर्यटक फस गए थे जिन्हें पुलिस ने रात को ही रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला तक पहुंचाया था।Body:
प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी के बाद सड़को पर वाहनों के फसने का सिलसिला जारी है। वन्ही पर्यटकों को भी प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे में गाड़ी न चलाये लेकिन बावजूद इसके आज सुबह के समय ठेयोग पुलिस थाने को सूचना मिली कि नारकंडा के समीप बाघी सड़क पर गणेशिधार में हरियाणा की एक गाड़ी HR 36x2345 भारी बर्फ में फस गयी डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने अपने एएसआई के साथ मिकलर तुरंत इसका संज्ञान लिया और मौके पर जाकर तीन लोगों को रेस्क्यू किया जिसमें संदीप मान ,विजय कुमार,राजसरूप मान शामिल हैं। डीएसपी ठियोग ठेयोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि ऐसे मौसम में आम लोगों को घर से बाहर निकलते हुए सावधानी बरतनी चाहिए और खास के पर्यटकों को बर्फ में गाड़ी नही चलानी चाहिए जिससे कोई दुर्घटना घटित न हो। आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों पहले कुफ़री में 80 पर्यटक फस गए थे जिन्हें पुलिस ने रात को ही रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला तक पहुंचाया था।Conclusion:
प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी के बाद सड़को पर वाहनों के फसने का सिलसिला जारी है। वन्ही पर्यटकों को भी प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे में गाड़ी न चलाये लेकिन बावजूद इसके आज सुबह के समय ठेयोग पुलिस थाने को सूचना मिली कि नारकंडा के समीप बाघी सड़क पर गणेशिधार में हरियाणा की एक गाड़ी HR 36x2345 भारी बर्फ में फस गयी डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने अपने एएसआई के साथ मिकलर तुरंत इसका संज्ञान लिया और मौके पर जाकर तीन लोगों को रेस्क्यू किया जिसमें संदीप मान ,विजय कुमार,राजसरूप मान शामिल हैं। डीएसपी ठियोग ठेयोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि ऐसे मौसम में आम लोगों को घर से बाहर निकलते हुए सावधानी बरतनी चाहिए और खास के पर्यटकों को बर्फ में गाड़ी नही चलानी चाहिए जिससे कोई दुर्घटना घटित न हो। आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों पहले कुफ़री में 80 पर्यटक फस गए थे जिन्हें पुलिस ने रात को ही रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला तक पहुंचाया था।
Last Updated : Jan 7, 2020, 9:38 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.