ETV Bharat / city

किसान-बागवानों पर मौसम की मार, ओलावृष्टि से सेब और अन्य फसलों को नुकसान

ओलावृष्टि से मटर और गोभी की फसल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया है.

hailstorm affect Crops in Shimla
author img

By

Published : May 11, 2019, 3:54 PM IST

Updated : May 11, 2019, 4:02 PM IST

ठियोग/शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही तापमान में जंहा भारी गिरावट के आई, वहीं ठियोग के कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों पर कहर ढाया है. ओलावृष्टि की वजह से किसान-बागवानों को काफी नुकसान हुआ है.

ठियोग की भराणा पंचायत के कई गांव, गडली, थाच, कंडा, बछलोन, डाकलु और केलवी पंचायत के गड़ाकुफर, रौनी, काथला गांव में ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान हुआ है. बागवानों का कहना है कि लगातार आधे घंटे तक बरसी इस आसमानी आफत ने सेब की फसल को तबाह कर दिया है.

यही नहीं ओलावृष्टि से मटर और गोभी की फसल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि का कहर हर साल ऐसे ही आफत के रूप में आता है और सरकार का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं जाता.

ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान.

पढ़ेंः चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी की मांग, नेताओं के वेतन-भत्ते बंद कर मतदाताओं को मिले वोटरशिप भत्ता

यंहा तक कि पटवारी ने आज तक कभी किसानों की नष्ट फसलों का जायजा नहीं लिया. वहीं, जो बीमा कंपनी हैं वो किश्ते काटती रहती हैं. किसी भी किसान-बागवान को आज तक किसी भी तरह का मुआवजा नहीं मिला है.

आपको बता दें कि हिमाचल में मौसम विभाग ने आगामी दो से तीन दिन तक बारिश और तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. विभाग की इस चेतावनी के बाद एक बार फिर किसानों और बागवानों में मौसम की इस बेरूखी को लेकर चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ेंः खराब मौसम ने रोका मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का रास्ता, रोहतांग दर्रे से वापिस लौटे CM

ठियोग/शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही तापमान में जंहा भारी गिरावट के आई, वहीं ठियोग के कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों पर कहर ढाया है. ओलावृष्टि की वजह से किसान-बागवानों को काफी नुकसान हुआ है.

ठियोग की भराणा पंचायत के कई गांव, गडली, थाच, कंडा, बछलोन, डाकलु और केलवी पंचायत के गड़ाकुफर, रौनी, काथला गांव में ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान हुआ है. बागवानों का कहना है कि लगातार आधे घंटे तक बरसी इस आसमानी आफत ने सेब की फसल को तबाह कर दिया है.

यही नहीं ओलावृष्टि से मटर और गोभी की फसल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि का कहर हर साल ऐसे ही आफत के रूप में आता है और सरकार का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं जाता.

ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान.

पढ़ेंः चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी की मांग, नेताओं के वेतन-भत्ते बंद कर मतदाताओं को मिले वोटरशिप भत्ता

यंहा तक कि पटवारी ने आज तक कभी किसानों की नष्ट फसलों का जायजा नहीं लिया. वहीं, जो बीमा कंपनी हैं वो किश्ते काटती रहती हैं. किसी भी किसान-बागवान को आज तक किसी भी तरह का मुआवजा नहीं मिला है.

आपको बता दें कि हिमाचल में मौसम विभाग ने आगामी दो से तीन दिन तक बारिश और तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. विभाग की इस चेतावनी के बाद एक बार फिर किसानों और बागवानों में मौसम की इस बेरूखी को लेकर चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ेंः खराब मौसम ने रोका मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का रास्ता, रोहतांग दर्रे से वापिस लौटे CM


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Sat, May 11, 2019, 11:59 AM
Subject: ओलावृष्टि से नुकसान
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


(ठियोग की भराना और केलवी पंचायत में ओलावृष्टि का कहर सेब, मटर ओर गोभी की फसल तबाह)
 Wether avb 11/5/19
हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही तापमान में जंहा भारी गिरावट के आई वहीं ठियोग के कई इलाकों में भारी ओलावर्ष्टि ने किसानों और बागवानों पर कहर ढाया जिससे लोगों का बहुत ज्यादा नुकसान हो गया। ठियोग की भराणा पंचायत के कई गांव,गडली ,थाच,कंडा, बछलोन और डाकलु तो वहीं केलवी पंचायत के गड़ाकुफर,रौनी , काथला
मे ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों पर खूब कहर ढाया किसानों का कहना है की आधे घण्टे तक लगातार आसमान ओले गिरते रहे जिससे सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ। यही नही ओलावृष्टि से मटर ओर गोभी की फसल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया। किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि का कहर हर साल ऐसे ही आफत के रूप में आता है और सरकार का इसकी तरफ कोई ध्यान नही जाता। यंहा तक कि पटवारी ने आज तक कभी किसानों की नष्ट फसलो का जायजा नही लिया। और वन्ही दूसरी तरफ बीमा कम्पनी बागवानों से बीमे की किश्त काटती है लेकिन आज तक किसी भी किसान और बागवान को किसी भी फसल का मुआवजा नही दिया गया। आपको बता दे कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन से चार दिनों तक बारिश और तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है जिससे किसानों में आने वाले दिनों को लेकर मौसम की इस बेरुखी से चिंता और बढ़ गई है।

बाइट,, बागवान

Etv न्यूज के लिए ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
Last Updated : May 11, 2019, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.