शिमला: शिमला के ओल्ड बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी का गुरु पर्व बड़ी ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. इसी बीच गुरुद्वारा साहिब में विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
बता दें कि गुरु गोविंद सिंह जी के गुरु पर्व पर गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन और गुरुवाणी का पाठ किया गया. साथ ही बाहर से आए रागी जत्थों और स्थानीय रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन करके संगत को निहाल किया. सुबह से ही लोग गुरुद्वारे में आना शुरू हो गए थे और ये क्रम दोपहर तक जारी रहा.
गुरु सिंह सभा के जनरल सेक्रेटरी सेवा सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के गुरु पर्व पर गुरुद्वारे में लंगर भी आयोजित किया गया , जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने बताया कि सुबह पौने पांच बजे से गुरुद्वारे में आयोजन शुरू हो गया था, जो कि दिन भर चलता रहा.