रामपुर/शिमलाः ग्रीन जोन में आए जिला शिमला को लॉकडाउन से बड़ी राहत मिलने वाली है. अब इस जिला के भीतर बंद पड़े सरकारी कार्य जैसे सड़कों का निर्माण, भवन का निर्माण, सिंचाई योजना व पेयजल योजना जैसे कार्य शुरू किए जा सकते हैं, लेकिन इन कार्यों के लिए ज्यादा मजदूरों नहीं लगाए जाएंगे.
वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखना होगा. ऐसे में काफी लंबे समय से बंद पड़े कार्यों को लेकर संबंधित कार्यों के ठेकेदारों ने भी राहत की सांस ली है.
लॉकडाउन होने के कारण कई अहम कार्य अटके हुए हैं. जिसमें सड़कों के निर्माण कार्य काफी अहम है. जिसकी वजह यह है कि रामपुर में सड़कों की मैटलिंग और टायरिंग का यह उपयुक्त समय है.
मई और जून में टायरिंग अगर होगी तो वह लंबे समय तक टिकी रहती है. जिसके बाद बरसात शुरू हो जाती हैं और ये कार्य नहीं हो पाता.ऐसे में सड़कों के कार्यों में छूट देने से संबंधित ठेकेदारों ने राहत की सांस ली है, लेकिन ज्यादा मजदूरों की कमी के कारण काम की रफ्तार जरूर धीमी रहेगी.
मनरेगा के कार्य भी अब शुरू हो जाएंगे. ऐसे में काफी लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के काम अटके होने से कई विकास के काम नहीं हो पा रहे थे, जिसमें रास्तों का निर्माण, गलियों का निर्माण, भूमि विकास योजना के कार्य नहीं हो पा रहे थे, जिसे शुरू करने की अनुमति अब मिल गई है. इसके लिए संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकृत किया जाएगा कि वह सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनिटाइजिशन का विशेष ख्याल रखें.