किन्नौर: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर किन्नौर जिले के सांगला से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी के सांझा प्रयासों से वर्ष 2023 तक प्रदेश से टीबी का उन्मूलन करने की दिशा में हम आगे बढें. ताकि हिमाचल प्रदेश टीबी उन्मूलन (Pradhan Mantri TB Mukt Bharat Abhiyaan) के लक्ष्य को प्राप्त कर देश का पहला टीबी मुक्त राज्य बन सके. उन्होंने कहा कि इस अभियान को शुरू करने के लिए जनजातीय जिला किन्नौर को चुना गया है.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने कहा कि कोरोना काल के कारण टीबी उन्मूलन के लक्ष्य (TB cases in Himachal Pradesh) को प्राप्त करने में कुछ कठिनाइयां आई हैं, लेकिन सबके सांझा प्रयासों से हम इस लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे. उन्होंने कहा कि टीबी की जांच में सहयोग करना पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और अभियान को गति प्रदान कर टीबी मरीजों की सहायता की जा सकती है.
उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट क्षेत्र और बड़े व्यवसायी इस दिशा में योगदान देने के लिए आगे आए हैं और टीबी रोगियों के उपचार की जिम्मेवारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य रेडक्रॉस भी इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. उन्होंने सभी से टीबी पीड़ित एक व्यक्ति को गोद लेकर उसे हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वर्तमान आंकड़ों के अनुसार (TB cases in India) भारत में टीबी के 12.30 लाख मामले हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों और पेंशनरों की ऐश, अक्टूबर में आएगा इतना कैश