ETV Bharat / city

विश्व डाक दिवस: राज्यपाल ने हिमाचली गुड़िया पर आधारित चित्र पोस्टकार्ड का किया विमोचन

हिमाचल प्रदेश सर्कल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल नीरा रंजन शेरिंग ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की. विश्व डाक दिवस के अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि डाक कर्मी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए अपने जीवन को जोखिम में डालकर न केवल पत्र, बल्कि आवश्यक वस्तुओं, दवाओं, भोजन और सुरक्षा किटों को कोरोना योद्धाओं की लड़ाई के लिए वितरित किया है.

Governor Bandaru Dattatreya released a picture postcard based on  Himachali doll
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल नीरा रंजन शेरिंग ने राज्यपाल से की मुलाकात
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 8:42 PM IST

शिमला: विश्व डाक के अवसर पर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सर्कल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल नीरा रंजन शेरिंग ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की. इस दौरान राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के पक्षियों पर बीस चित्र पोस्टकार्डों का एक सेट जारी किया और हिमाचली गुड़िया पर आधारित एक चित्र पोस्टकार्ड का भी विमोचन किया.

विश्व डाक दिवस के अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि डाक कर्मी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए अपने जीवन को जोखिम में डालकर न केवल पत्र, बल्कि आवश्यक वस्तुओं, दवाओं, भोजन और सुरक्षा किटों को कोरोना योद्धाओं की लड़ाई के लिए वितरित किया है. उन्होंने कहा कि आज डाक सेवाओं में आम आदमी का भरोसा बढ़ा है और अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डाक सेवाओं में अधिक प्रौद्योगिकी शामिल करने पर जोर दिया. उन्होंने कोरोना महामारी की अवधि के दौरान पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने में डाक कर्मियों की सेवाओं की सराहना की. उन्होंने वाययुमार्ट नामक ई-कॉमर्स कंपनी की मदद से चुनिंदा शहरों में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से सेब के वितरण और महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल की पहल की सराहना की.

नीरा रंजन शेरिंग ने राज्यपाल को राज्य में डाक सेवाओं की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश डाक मंडल अपने 2795 डाकघरों के माध्यम से पूरे राज्य में डाक सेवाएं प्रदान कर रहा है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत राज्य के लगभग 3.65 लाख पेंशनरों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हर तिमाही में पेंशन वितरित की जा रही है. हिमाचल प्रदेश के सभी डाकघरों में लगभग 51.9 लाख विभिन्न प्रकार के बचत खाते हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नए पद के साथ लगभग 3.5 लाख खाते खोले गए हैं.

शिमला: विश्व डाक के अवसर पर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सर्कल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल नीरा रंजन शेरिंग ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की. इस दौरान राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के पक्षियों पर बीस चित्र पोस्टकार्डों का एक सेट जारी किया और हिमाचली गुड़िया पर आधारित एक चित्र पोस्टकार्ड का भी विमोचन किया.

विश्व डाक दिवस के अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि डाक कर्मी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए अपने जीवन को जोखिम में डालकर न केवल पत्र, बल्कि आवश्यक वस्तुओं, दवाओं, भोजन और सुरक्षा किटों को कोरोना योद्धाओं की लड़ाई के लिए वितरित किया है. उन्होंने कहा कि आज डाक सेवाओं में आम आदमी का भरोसा बढ़ा है और अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डाक सेवाओं में अधिक प्रौद्योगिकी शामिल करने पर जोर दिया. उन्होंने कोरोना महामारी की अवधि के दौरान पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने में डाक कर्मियों की सेवाओं की सराहना की. उन्होंने वाययुमार्ट नामक ई-कॉमर्स कंपनी की मदद से चुनिंदा शहरों में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से सेब के वितरण और महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल की पहल की सराहना की.

नीरा रंजन शेरिंग ने राज्यपाल को राज्य में डाक सेवाओं की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश डाक मंडल अपने 2795 डाकघरों के माध्यम से पूरे राज्य में डाक सेवाएं प्रदान कर रहा है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत राज्य के लगभग 3.65 लाख पेंशनरों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हर तिमाही में पेंशन वितरित की जा रही है. हिमाचल प्रदेश के सभी डाकघरों में लगभग 51.9 लाख विभिन्न प्रकार के बचत खाते हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नए पद के साथ लगभग 3.5 लाख खाते खोले गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.