ETV Bharat / city

IGMC आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर, फ्री हुआ हेपेटाइटस बी का इलाज - shimla news

आईजीएमसी में हेपेटाइटस बी की चार डोज 0,1,2,6 खानी पड़ती है जिनके लिए अब मरीजों को पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. हेपेटाइटस बी व्यक्ति में संक्रमण के माध्यम से फैलता है और पीलिया बन जाता है.

Free treatment for Hepatites B in IGMC
IGMC Shimla, आईजीएमसी
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:53 PM IST

शिमला: आईजीएमसी आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अस्पताल में अब हेपेटाइटस बी का इलाज निशुल्क किया जाएगा. हेपेटाइटस बी की चार डोज 0,1,2,6 खानी पड़ती है जिनके लिए अब मरीजों को पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

हेपेटाइटस बी व्यक्ति में संक्रमण के माध्यम से फैलता है और पीलिया बन जाता है. इसका इलाज अगर समय पर न किया जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है. अस्पताल में बीते 4 महीनों के दौरान 50 से अधिक हेपेटाइटस बी से ग्रसित मरीज आए हैं. अब अस्पताल में मरीजों का इलाज फ्री होगा. जबकि अभी 50 से 600 रुपये तक की दवाई मरीज को लेनी पड़ती थी.

लक्षण

हेपेटाइटस बी के लक्षण में जोड़ों का दर्द, उल्टी, कमजोरी, चमड़ी का पीला पड़ना, आंखें पीली हो जाना, निरंतर बुखार रहना, भूख ना लगना, अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो मरीज को तुरंत अस्पताल में जांच करवानी चाहिए.

बचाव

किसी और के साथ सुई ,रेजर, ब्लेड, टूथ ब्रश शेयर न करें, जिनसे इन्फेक्शन होता है. अगर खतरा महसूस हो तो तुरंत हेपेटाइटस बी का इंजेक्शन आईजीएसमी में लगवाए. इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि अस्पताल में हेपेटाइटस बी का निशुल्क इलाज शुरू कर दिया गया है. मरीज अस्पताल में निशुल्क इलाज करवाए.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार पर बोले विधायक काजल, लोगों को उजाड़ कर सपना पूरा करना चाहते हैं CM

शिमला: आईजीएमसी आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अस्पताल में अब हेपेटाइटस बी का इलाज निशुल्क किया जाएगा. हेपेटाइटस बी की चार डोज 0,1,2,6 खानी पड़ती है जिनके लिए अब मरीजों को पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

हेपेटाइटस बी व्यक्ति में संक्रमण के माध्यम से फैलता है और पीलिया बन जाता है. इसका इलाज अगर समय पर न किया जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है. अस्पताल में बीते 4 महीनों के दौरान 50 से अधिक हेपेटाइटस बी से ग्रसित मरीज आए हैं. अब अस्पताल में मरीजों का इलाज फ्री होगा. जबकि अभी 50 से 600 रुपये तक की दवाई मरीज को लेनी पड़ती थी.

लक्षण

हेपेटाइटस बी के लक्षण में जोड़ों का दर्द, उल्टी, कमजोरी, चमड़ी का पीला पड़ना, आंखें पीली हो जाना, निरंतर बुखार रहना, भूख ना लगना, अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो मरीज को तुरंत अस्पताल में जांच करवानी चाहिए.

बचाव

किसी और के साथ सुई ,रेजर, ब्लेड, टूथ ब्रश शेयर न करें, जिनसे इन्फेक्शन होता है. अगर खतरा महसूस हो तो तुरंत हेपेटाइटस बी का इंजेक्शन आईजीएसमी में लगवाए. इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि अस्पताल में हेपेटाइटस बी का निशुल्क इलाज शुरू कर दिया गया है. मरीज अस्पताल में निशुल्क इलाज करवाए.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार पर बोले विधायक काजल, लोगों को उजाड़ कर सपना पूरा करना चाहते हैं CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.