शिमलाः देश के साथ-साथ प्रदेश में भी साइबर ठगी के मामलों में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. ऑनलाइन माध्यमों पर निर्भर होते इस युग में शातिर छोटी-छोटी गलतियों का फायदा उठाकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को शिकार बनाने में लगे हुए हैं. जागरूकता के बाद भी लोग शातिरों के झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है.
शातिरों ने राजधानी शिमला में नंदलाल नाम के एक शख्स को 42 हजार रुपये की चपत लगाई है. शिमला के शोघी निवासी नंदलाल ने बताया की कुछ दिन पहले वह शाम के समय एटीएम से पैसे निकालने गया था. इस दौरान एक ही गाड़ी में सवार होकर 3 लोग आए. सभी गाड़ी से उतरकर सीधे एटीएम केबिन के अंदर आ गए. नंदलाल का कहना है कि उसका एटीएम नहीं लग रहा था, तभी एक व्यक्ति ने कहा कि मैं बैलेंस चेक करता हूं. उसी दौरान उसने एटीएम की अदला-बदली कर डाली.
नंदलाल का कहना है कि उसे बाद में पता चला कि उसके एटीएम से किसी ने गलत तरीके से निकासी कर ली है. इसके बाद नंदलाल ने बैंक में संपर्क किया. बैंक में संपर्क करने पर नंदलाल को पता लगा कि जो कार्ड उनके पास है, वह उनका है ही नहीं. इसके बाद नंदलाल ने थाना बालूगंज में इसकी शिकायत दी.
थाना बालूगंज की टीम ने मामले की तफ्तीश करते हुए हरियाणा राज्य के सिरसा इलाके से संबंध रखने वाले आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. शिमला एसपी मोहित चावला ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा की अगुवाई में कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने एटीएम से हो रही ट्रांजेक्शन के आधार पर शातिरों का पता लगाने का काम शुरू किया. ट्रांजेक्शन के आधार पर विभिन्न एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.
शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टेक्नोलॉजी की ओर तीव्रता से बढ़ रहे इस युग में सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है. लोगों को सोच-समझ और सूझबूझ के साथ काम लेना चाहिए. उन्होंने सभी लोगों से एटीएम ट्रांजेक्शन के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की. इसके अलावा मोहित चावला ने सभी लोगों से अपने ओटीपी और बैंक की निजी जानकारी किसी से भी साझा नहीं करने की भी अपील की है.
एसपी ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि OTP और CVV नंबर किसी से भी शेयर न करें. अनजान व्यक्ति से मदद ना लें, एटीएम कार्ड खो जाने पर कस्टमर केयर से तुरंत संपर्क करें. कस्टमर केयर से संपर्क कर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा दें. पैसा निकालते समय कोई दिक्कत आ रही हो तो अनजान व्यक्ति से मदद ना लें, सीधे बैंक से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 7.30 लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में बद्दी पुलिस ने दिल्ली से धरे 3 आरोपी