शिमला: हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली (old pension scheme in himachal)की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत हैं. वहीं, अब पूर्व सांसद राजन सुशांत भी कर्मचारियों के समर्थन में आ गए हैं. कर्मचारियों के समर्थन में राजन सुशांत ने शिमला में बुधवार को डीसी ऑफिस के बाहर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया.
राजन सुशांत ने कर्मचारियों (Rajan Sushant on old pension scheme) के समर्थन में तीन मार्च को विधानसभा घेराव करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे 3 मार्च को कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे विधानसभा घेराव में शामिल होंगे.
राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी कई सालों से ओपीएस को लागू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर रही है. तीन मार्च को कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने आ रहे हैं, जिसमें सभी क्षेत्रीय दल भी शामिल होंगे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी.
पूर्व सांसद ने कहा कि पुरानी पेंशन बंद करने में कांग्रेस-भाजपा जिम्मेदार हैं. देश में भाजपा सरकार ने 2003 में पुरानी पेंशन बंद की और 2006 में हिमाचल में कांग्रेस सरकार द्वारा कर्मचारियों को पेंशन से महरूम रखा गया. ऐसे में अगर प्रदेश सरकार विधानसभा में इसको लेकर घोषणा नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:जयराम सरकार का बड़ा फैसला, ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर जल्द गठित होगी कमेटी