शिमलाः जिला ग्रामीण के अंतर्गत चलाहल पंचायत के दाड़गी गांव में वन विभाग एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा शिमला ग्रामीण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि वन मंत्री राकेश पठानिया रहे. उन्होंने बताया कि दाड़गी में बंद पड़ी नर्सरी को जल्द ही बहाल किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी के खेल मैदान के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की, जिसकी राशि जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि जयराम सरकार के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विकास की गति पर अग्रसर है. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट काल के दौरान भी इस क्षेत्र के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी. पठानिया ने बताया कि जितनी भी मांगे यहां पर स्थानीय जनता ने रखी है, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा.
राकेश पठानिया ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 खत्म करके पूरे देश में सिर्फ एक ही तिरंगा फहराया जाता है, साथ ही अनेकों संघर्षों के उपरांत मोदी सरकार के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ है.
इस अवसर पर उन्होंने भूमि पूजन कर परिजात पौधा रोपित किया. उन्होंने बताया कि वनों का संरक्षण और संवर्धन बहुत जरूरी है, ताकि स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण हो सके. इस अवसर पर वन विभाग और बीजेपी युवा मोर्चा ने दाडू, आवंला, बेड़ा, कचनार एवं परिजात आदि लगभग 250 पौधे रोपित किए गए.
ये भी पढ़ेंः आनी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कुल्लू से जाएंगे लाहौल-स्पीति