किन्नौर: आजाद भारत के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के फैसले की सराहना की है. उन्होंने कोरोना संकट पर पीएम मोदी के हर फैसलों का समर्थन किया है.
श्याम सरन नेगी का कहना है कि कोरोना महामारी से देश बुरी तरह से जूझ रहा है. कोरोना संक्रमित कई मरीजों की हालत गंभीर है. ऐसे गंभीर बीमारी से निपटने के लिए पीएम मोदी ने लोगों से घर से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को कहा है. दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना के कम मरीज हैं.
मास्टर श्याम सरन नेगी का कहा कि खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. भारत के हर नागरिक को भी कोरोना महामारी से लड़ने में सरकार के निर्णयों के अनुसार सहयोग करना चाहिए, जिससे भारत जल्द ही कोरोना जंग से जीत सकता है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में कोरोना 'एक्टिव फाइंडिंग केस' अभियान शत-प्रतिशत पूरा, डीसी ने लोगों का जताया आभार