शिमला: खलीनी में विजिलेंस ऑफिस में बिजली पैनल के केबल में शॉट सर्किट से आग भड़क ने का मामला सामने आया हैं. आग लगने से ऑफिस में अफरातफरी मच गई. गनीमत रही कि गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया.
विजिलेंस ऑफिस में मंगलवार को आग लग गई जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग की दी गई. विभाग ने मौके पर छोटा शिमला से अग्निशमन की टीम दो वाटर टैंकर और एक क्यूआरवी लेकर घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
वहीं, अग्निशमन विभाग के डीएफओ धर्मचंद शर्मा ने बताया कि आग से लगभग पांच हजार का नुकसान केवल के जलने से हुआ है जबकि एक करोड़ की संपत्ति को जलने से बचाया गया है. उन्होंने कहा कि एंट्रेंस फ्लोर में बिजली के पैनल की केबल ने आग पकड़ ली लेकिन समय रहते आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों ने पेश की मिसाल, घायल साथी के इलाज को इकट्ठे किए 11 हजार