ETV Bharat / city

Fire case in Shimla: चौपाल में भीषण अग्निकांड, 4 ढाबों समेत 1 कार और मोटरसाइकिल जलकर राख - shimla news hindi

मंगलवार शाम चौपाल में एक आगजनी की घटना (fire case in chaupal) सामने आई है. इस आगजनी में चार ढाबे जलकर राख हो गए हैं, जबकि सड़क पर खड़ी एक कार और मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गए हैं.

fire case in chaupal
चौपाल में भीषण अग्निकांड
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 10:45 PM IST

शिमला: शिमला जिले में आगजनी की घटनाएं अभी भी थम नहीं रही है. आए दिन आगजनी की घटनाओं से नुकसान हो रहा है. ताजा मामले में मंगलवार शाम चौपाल में एक आगजनी की घटना सामने आई है. इस आगजनी में चार ढाबे जलकर राख हो गए हैं, जबकि सड़क पर खड़ी एक कार और मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गए हैं.

जानकारी के अनुसार चौपाल से लगभग 30 किलोमीटर दूर मढांह लाणी (जहां से चूड़धार के लिए पैदल रास्ता जाता है) समय करीब 6:30 बजे शाम चार ढाबों में अचानक आग लग गई. इन ढाबों के साथ सड़क (fire case in chaupal) पर एक ऑल्टो कार और एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई है. ऑल्टो कार खजान सिंह ठेकेदार की बताई जा रही है. खजान सिंह जिला सिरमौर के शिलाई का रहने वाला है और चूड़धार मंदिर में ठेकेदारी का कार्य करता है.

वहीं, मोटरसाइकिल मालिक का अभी तक कोई पता नहीं चला है. जिन लोगों के ढाबों में आग लगी है उनके नाम श्याम सिंह गांव ठाणा पुलवाहल, प्रताप सिंह गांव ठाणा पुलवाहल, राकेश गांव हनल, गजटा सरांह है. आग लगने का क्या कारण रहा इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. आगजनी के बारे में थाना चौपाल को भी सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: आगामी 48 घंटों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

शिमला: शिमला जिले में आगजनी की घटनाएं अभी भी थम नहीं रही है. आए दिन आगजनी की घटनाओं से नुकसान हो रहा है. ताजा मामले में मंगलवार शाम चौपाल में एक आगजनी की घटना सामने आई है. इस आगजनी में चार ढाबे जलकर राख हो गए हैं, जबकि सड़क पर खड़ी एक कार और मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गए हैं.

जानकारी के अनुसार चौपाल से लगभग 30 किलोमीटर दूर मढांह लाणी (जहां से चूड़धार के लिए पैदल रास्ता जाता है) समय करीब 6:30 बजे शाम चार ढाबों में अचानक आग लग गई. इन ढाबों के साथ सड़क (fire case in chaupal) पर एक ऑल्टो कार और एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई है. ऑल्टो कार खजान सिंह ठेकेदार की बताई जा रही है. खजान सिंह जिला सिरमौर के शिलाई का रहने वाला है और चूड़धार मंदिर में ठेकेदारी का कार्य करता है.

वहीं, मोटरसाइकिल मालिक का अभी तक कोई पता नहीं चला है. जिन लोगों के ढाबों में आग लगी है उनके नाम श्याम सिंह गांव ठाणा पुलवाहल, प्रताप सिंह गांव ठाणा पुलवाहल, राकेश गांव हनल, गजटा सरांह है. आग लगने का क्या कारण रहा इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. आगजनी के बारे में थाना चौपाल को भी सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: आगामी 48 घंटों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.