विकासनगर/शिमला: देहरादून जिले में विकासनगर कोतवाली क्षेत्र से सटे हिमाचल के खोदरी पावर हाउस में बुधवार (Fire breaks out in Khodri )दोपहर को भीषण आग लग गई थी. कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए उत्तराखंड के डाकपत्थर और सेलाकुई से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों बुलानी पड़ी. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा जा सका.
हिमाचल का खोदरी पावर हाउस उत्तराखंड की सीमा से सटा हुआ है, जहां बुधवार दोपहर को करीब एक बजे अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसने बांध परियोजना की 30 मेगावाट क्षमता की टरबाइन का ट्रांसफार्मर और बीएनबीटी पैनल को खाक कर दिया.
30 मेगावाट क्षमता की इस टरबाइन में आग लग जाने से करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. वहीं, इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. प्रथम दृष्टया तो यह सामने आया कि तकनीकी फाल्ट होने के कारण आग लगी थी. फिलहाल, इस घटना से बिजली उत्पादन प्रभावित नहीं होगा, क्योंकि पानी की जितनी मात्रा है, उससे तीन मशीनें संचालित हो सकती हैं. यदि ट्रांसफार्मर को ठीक होने में ज्यादा समय लगा तो भी बरसात में पानी की पर्याप्त उपलब्धता से कोई असर नहीं पड़ेगा. खोदरी पावर हाउस में 30-30 मेगावाट की चार मशीनें लगी हैं.