ETV Bharat / city

SHIMLA: कैंसर अस्पताल में आत्महत्या, सुसाइड नोट में महिला मरीज ने ये लिखा - जिला परिषद सदस्य कविता कंटू

शिमला में आत्महत्या के मामले थम नहीं (Suicide continues in Shimla)रहे. बीते दिनों समरहिल में जिला परिषद सदस्य कविता कंटू आत्महत्या(Kavita Kantu suicide) के बाद कैंसर अस्पताल में मरीज महिला ने अपना हाथ काट कर आत्महत्या कर (suicide in cancer hospital)ली. वहीं, पुलिस को महिला के पास से सुसाइड नोट मिला (woman left suicide note) जिसमें लिखा है कि मैं बीमारी से बड़ी परेशान थी .

suicide in cancer hospital
कैंसर अस्पताल में आत्महत्या
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 9:20 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में आत्महत्या के मामले थम नहीं (Suicide continues in Shimla)रहे. आए दिन जिले में कहीं ना कहीं आत्महत्या के मामले सामने आ रहे. बीते दिनों समरहिल में जिला परिषद सदस्य कविता कंटू आत्महत्या(Kavita Kantu suicide) के बाद कैंसर अस्पताल में मरीज महिला ने अपना हाथ काट कर आत्महत्या कर (suicide in cancer hospital)ली .पुलिस मामले की जांच कर रही है जानकारी के अनुसार सुमित्रा देवी 36 साल मंडी जिले के सुंदर नगर से कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए आए थी जांच में कैंसर निकला था जो कि लास्ट स्टेज पर था.

महिला काफी परेशान थी और वह कैंसर की पीड़ा को सह ना सकी.महिला हाथ काट कर आत्महत्या कर (woman commits suicide by cutting her hand)ली. महिला का पति भी सो रहा था, लेकिन महिला ने कैसे अपना हाथ काटा इस बारे में उसके पति को कोई जानकारी नहीं. दिन में जब उसके पति ने देखा कि पत्नी का हाथ कटा हुआ तो उसने वार्ड में सूचित किया .चिकित्सकों ने देखकर उसे बताया उसकी मौत हो चुकी है. महिला ने सुसाइड नोट छोड़ा (woman left suicide note) जिसमें लिखा है कि मैं बीमारी से बड़ी परेशान थी .कैंसर की पीड़ा मुझसे सहन ही जा रही थी .

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया .पुलिस मामले की जांच कर रही. राजधानी में ही इस तरह के कई मामले सामने आ चुके जिसमें युवाओं द्वारा आत्महत्या की जा रही . बालूगंज इलाके में ही बीते माह छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. मामले की पुष्टि डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma)ने बताया कि कैंसर अस्पताल में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :मंडी के कांगणीधार में 150 करोड़ की लागत से बन रहा है शिवधाम, जोरों पर चल रहा काम

शिमला: राजधानी शिमला में आत्महत्या के मामले थम नहीं (Suicide continues in Shimla)रहे. आए दिन जिले में कहीं ना कहीं आत्महत्या के मामले सामने आ रहे. बीते दिनों समरहिल में जिला परिषद सदस्य कविता कंटू आत्महत्या(Kavita Kantu suicide) के बाद कैंसर अस्पताल में मरीज महिला ने अपना हाथ काट कर आत्महत्या कर (suicide in cancer hospital)ली .पुलिस मामले की जांच कर रही है जानकारी के अनुसार सुमित्रा देवी 36 साल मंडी जिले के सुंदर नगर से कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए आए थी जांच में कैंसर निकला था जो कि लास्ट स्टेज पर था.

महिला काफी परेशान थी और वह कैंसर की पीड़ा को सह ना सकी.महिला हाथ काट कर आत्महत्या कर (woman commits suicide by cutting her hand)ली. महिला का पति भी सो रहा था, लेकिन महिला ने कैसे अपना हाथ काटा इस बारे में उसके पति को कोई जानकारी नहीं. दिन में जब उसके पति ने देखा कि पत्नी का हाथ कटा हुआ तो उसने वार्ड में सूचित किया .चिकित्सकों ने देखकर उसे बताया उसकी मौत हो चुकी है. महिला ने सुसाइड नोट छोड़ा (woman left suicide note) जिसमें लिखा है कि मैं बीमारी से बड़ी परेशान थी .कैंसर की पीड़ा मुझसे सहन ही जा रही थी .

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया .पुलिस मामले की जांच कर रही. राजधानी में ही इस तरह के कई मामले सामने आ चुके जिसमें युवाओं द्वारा आत्महत्या की जा रही . बालूगंज इलाके में ही बीते माह छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. मामले की पुष्टि डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma)ने बताया कि कैंसर अस्पताल में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :मंडी के कांगणीधार में 150 करोड़ की लागत से बन रहा है शिवधाम, जोरों पर चल रहा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.