ETV Bharat / city

ऊपरी क्षेत्र में सेब सीजन जोरों पर, बागवानों को नहीं मिल रहे सही दाम - सेबों की तुड़ाई

शिमला के रामपुर के बागवान अपने सेबों की तुड़ाई के कार्य में लगे हुए हैं. बागवान अपने सेबों को प्रदेश और बाहरी राज्यों की मंडियों में भेज रहे हैं.

shimla apple
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 9:14 PM IST

शिमला: रामपुर के ऊपरी क्षेत्र में बागवान सेब तुड़ाई में जुट गए हैं. इस सीजन के सेब पूरी तरह तैयार हो चुके है. बागवान सेबों की तुड़ाई के बाद उनको अलग-अलग मंडियों में भेज रहे हैं.

बागवानों का कहना है कि इस बार पिछले साल की तरह रामपुर के कई इलाकों में इस बार भी देर से शुरु हुआ है. बीते सालों में इस समय क्षेत्र का सेब सीजन खत्म हो जाता था, लेकिन इस बार सीजन 15 दिन देरी से शुरू हुआ है.

वीडियो

बागवानों का कहना है कि इस बार उन्हें सेब के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं. प्रदेश की मंडियों में सेब सात सौ से 14 सौ रुपये प्रति पेटी बिक रहा है, जबकि बाहरी मंडियों में भी बागवानों को सेब के बेहतर दाम नहीं मिल पा रहे हैं. इस बार सेब की पैदावार अधिक हुई है, लेकिन क्वालिटी फ्रूट ना होना दाम गिरने की वजह बताई जा रही है. प्रदेश में लगातार हो रही ही बारिश के कारण बागवान सेबों के तुड़ान का काम समय पर पूरा नहीं कर पाए हैं.

शिमला: रामपुर के ऊपरी क्षेत्र में बागवान सेब तुड़ाई में जुट गए हैं. इस सीजन के सेब पूरी तरह तैयार हो चुके है. बागवान सेबों की तुड़ाई के बाद उनको अलग-अलग मंडियों में भेज रहे हैं.

बागवानों का कहना है कि इस बार पिछले साल की तरह रामपुर के कई इलाकों में इस बार भी देर से शुरु हुआ है. बीते सालों में इस समय क्षेत्र का सेब सीजन खत्म हो जाता था, लेकिन इस बार सीजन 15 दिन देरी से शुरू हुआ है.

वीडियो

बागवानों का कहना है कि इस बार उन्हें सेब के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं. प्रदेश की मंडियों में सेब सात सौ से 14 सौ रुपये प्रति पेटी बिक रहा है, जबकि बाहरी मंडियों में भी बागवानों को सेब के बेहतर दाम नहीं मिल पा रहे हैं. इस बार सेब की पैदावार अधिक हुई है, लेकिन क्वालिटी फ्रूट ना होना दाम गिरने की वजह बताई जा रही है. प्रदेश में लगातार हो रही ही बारिश के कारण बागवान सेबों के तुड़ान का काम समय पर पूरा नहीं कर पाए हैं.

Intro:रामपुर बुशहर, 5सितम्बर मीनाक्षी


Body: शिमला जिला के रामपुर मंडल के ऊपरी क्षेत्र में बागवान सेब सीजन में जुट गए हैं। बागवानों का कहना है कि आजकल सेब में पूरा रंग आ चुका है और फसल भी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है जिसको लेकर कई बागवान बिथल में मौजूद एग्रो अदानी ग्रुप में अपने सेब बेच रहे हैं तो कई बागवान अलग-अलग मंडियों में सेब को भेजा जा रहा है । बागवानों का कहना है कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा कुहल पंचायत के मीझाली,कुहल, पटेना में सेब सीजन अब से शुरू हुआ है । बीते सालों में इस समय क्षेत्र का सेब सीजन खत्म हो जाता था लेकिन इस बार 15 दिन देरी से शुरू हुआ है।
बागवानों का यह भी कहना है कि इस बार उन्हें सेब के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं । प्रदेश की मंडियों में सेब 7 सो से 14 सो रूपए प्रति पेटी बिक रहा है जबकि अन्य मंडियों में भी बागवानों को सेब के बेहतर दाम नहीं मिल पा रहे हैं इसका कारण सेब की पैदावार अधिक होना माना जा रहा है दूसरा इस बार क्वालिटी फ्रूट ना होना भी एक कारण माना जा रहा है उधर मौसम की मार भी सेब के दाम पर पड़ती नजर आ रही है। लगातार क्षेत्र में हो रही बारिश से बागवान अपने सेब के काम को समय पर नहीं कर पा रहे हैं । और बारिश अधिक होने से सेब में मिठास कम बनाती है ।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.