ETV Bharat / city

शिमला की मेयर के नाम से पार्षदों और अधिकारियों को अज्ञात नंबर से भेजे गए फर्जी मैसेज - fake messages sent from unknown numbers to councilors

शिमला नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल के नाम से एक अज्ञात नंबर से शहर के पार्षदों और अधिकारियों को मैसेज (fake messages sent from unknown numbers to councilors) भेजे जा रहे हैं. शिमला मेयर की तरफ से इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दी गई है.

Shimla Municipal Corporation Mayor Satya Kaundal
शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 8:22 PM IST

शिमला: नगर निगम शिमला की मेयर के नाम से फर्जी मैसेज भेजने का मामला (fake messages sent from unknown numbers to councilors) सामने आया है. ये मैसेज पार्षदों और अधिकारियों को भेजे गए हैं. इस नंबर से मैसेज भेजने वाले ने खुद को शिमला नगर निगम का मेयर सत्या कौंडल बताया गया है और लिखा गया है कि वो मीटिंग में व्यस्त हैं और फोन कॉल नहीं ले सकतीं, इसलिये इस नंबर पर व्हाट्सएप चैट कर सकते हैं.

ये मैसेज जिस नंबर से भेजे गए हैं वो हैदराबाद का बताया गया है. शहर के पार्षदों को मेयर की फोटो लगाए एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिलने पर एक पार्षद ने उस नंबर पर कॉल किया तो अज्ञात शख्स ने फोन काट दिया. इस तरह के मैसेज मिलने पर कई अधिकारियों ने मेयर ऑफिस में फोन कर जब पता किया तो मैसेज पूरी तरह से फर्जी पाए गए. हालांकि कई पार्षदों को अज्ञात नंबर से नंबर पर मैसेज भी भेजे.

इस पूरे मामले की सूचना शिमला की मेयर सत्या कौंडल (Shimla Municipal Corporation Mayor Satya Kaundal) को दी गई तो उन्होंने नगर निगम पार्षदों व अधिकारियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप पर एक सर्कुलर जारी किया. जिसमें कहा गया कि अज्ञात व्यक्ति की तरफ से वाट्सएप नंबर पर उनकी फोटो का इस्तेमाल करके पार्षदों और अधिकारियों को फर्जी मैसेजे भेजे जा रहे है, जिसे नजरअंदाज किया करें. मेयर ने इस मामले की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करने की भी अपील की है. मेयर सत्या कौंडल ने भी एसपी शिमला को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कर शरारती तत्व के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने आम जनता से भी इस तरह के मैसेज व शरारती तत्वों से सावधान रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: शिमला शहर में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 3008 भवन मालिकों को मिलेगा मालिकाना हक, मेयर ने किया फैसले का स्वागत

शिमला: नगर निगम शिमला की मेयर के नाम से फर्जी मैसेज भेजने का मामला (fake messages sent from unknown numbers to councilors) सामने आया है. ये मैसेज पार्षदों और अधिकारियों को भेजे गए हैं. इस नंबर से मैसेज भेजने वाले ने खुद को शिमला नगर निगम का मेयर सत्या कौंडल बताया गया है और लिखा गया है कि वो मीटिंग में व्यस्त हैं और फोन कॉल नहीं ले सकतीं, इसलिये इस नंबर पर व्हाट्सएप चैट कर सकते हैं.

ये मैसेज जिस नंबर से भेजे गए हैं वो हैदराबाद का बताया गया है. शहर के पार्षदों को मेयर की फोटो लगाए एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिलने पर एक पार्षद ने उस नंबर पर कॉल किया तो अज्ञात शख्स ने फोन काट दिया. इस तरह के मैसेज मिलने पर कई अधिकारियों ने मेयर ऑफिस में फोन कर जब पता किया तो मैसेज पूरी तरह से फर्जी पाए गए. हालांकि कई पार्षदों को अज्ञात नंबर से नंबर पर मैसेज भी भेजे.

इस पूरे मामले की सूचना शिमला की मेयर सत्या कौंडल (Shimla Municipal Corporation Mayor Satya Kaundal) को दी गई तो उन्होंने नगर निगम पार्षदों व अधिकारियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप पर एक सर्कुलर जारी किया. जिसमें कहा गया कि अज्ञात व्यक्ति की तरफ से वाट्सएप नंबर पर उनकी फोटो का इस्तेमाल करके पार्षदों और अधिकारियों को फर्जी मैसेजे भेजे जा रहे है, जिसे नजरअंदाज किया करें. मेयर ने इस मामले की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करने की भी अपील की है. मेयर सत्या कौंडल ने भी एसपी शिमला को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कर शरारती तत्व के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने आम जनता से भी इस तरह के मैसेज व शरारती तत्वों से सावधान रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: शिमला शहर में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 3008 भवन मालिकों को मिलेगा मालिकाना हक, मेयर ने किया फैसले का स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.