ETV Bharat / city

रक्षा संपदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, CM जयराम ने किया संबोधित - हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने रक्षा संपदा की भूमिका की सराहना की है. सीएम जयराम ने राज्य में सात सैन्य छावनी क्षेत्रों के प्रभावी प्रबंधन के लिए रक्षा संपदा निदेशालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

रक्षा संपदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
रक्षा संपदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:38 PM IST

शिमला: रक्षा संपदा दिवस (डिफेन्स इस्टेटस डे) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर ने की. इस मौक पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में स्थित छावनी क्षेत्र के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होकर राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

राज्य में स्थित सैन्य छावनियों के बेहतर प्रबंधन में अलग पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय रक्षा सम्पदा सेवाएं (इंडियन डिफेन्स इस्टेटस सर्विस) ने प्रभावी पारदर्शिता, बेहतर नागरिक और विकासात्मक प्रशासन प्रदान करके देश व राज्य में स्थित सैन्य छावनियों के बेहतर प्रबंधन में अलग पहचान बनाई है. रक्षा भूमि प्रबंधन के अलावा यह संगठन सैन्य छावनियों की प्रशासनिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर रहा है. उन्होंने राज्य में सात सैन्य छावनी क्षेत्रों के प्रभावी प्रबंधन के लिए रक्षा संपदा निदेशालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

  • ‘‘रक्षा संपदा दिवस’’ पर हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा रक्षा संपदा निदेशालय के अधिकारियों से विशेष बातचीत की।

    हिमाचल में सैन्य छावनियों के प्रशासनिक कार्य, रक्षा भूमि के बेहतर प्रबंधन के लिए रक्षा संपदा निदेशालय सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

    रक्षा संपदा दिवस की अनंत शुभकामनाएं। pic.twitter.com/gwyxmiUHsJ

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयराम ठाकुर ने रक्षा संपद की भूमिका की सराहना की

जयराम ठाकुर ने रक्षा संपदा की भूमिका की भी सराहना की. उन्होंने कहा यह हर्ष का विषय है कि राज्य और देश के सभी 62 छावनी बोर्ड सामाजिक कल्याण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा, जल आपूर्ति, शहरी नवीकरण और केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों की शिक्षा आदि की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थित छावनी क्षेत्र कसौली, सुबाथू, डगशाई, खास योल, जतोग, डलहौजी और बकलोह शहरी क्षेत्रों को शहरी प्रबन्धन और स्थानीय स्वशासन के आदर्श रूप में विकसित किया गया है.

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और इन प्रयासों को रक्षा सम्पदा महानिदेशालय द्वारा छावनी क्षेत्रों में पूरा किया जा रहा है. प्रमुख निदेशक के.जे.एस. चौहान ने कहा कि रक्षा संपदा देश में छावनियों के योजनाबद्ध विकास को सुनिश्चित कर रही है.

उप-निदेशक रक्षा संपदा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया

निदेशक रक्षा संपदा के.सी. गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि कुल छावनियों में से सात छावनियां हिमाचल प्रदेश में हैं. उप-निदेशक रक्षा सम्पदा विजय कुमार भाटिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी.शर्मा भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: शिमला: बागवान हरिचंद रोच हिमाचल में लाए थे पहला रूट स्टॉक सेब का पौधा

शिमला: रक्षा संपदा दिवस (डिफेन्स इस्टेटस डे) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर ने की. इस मौक पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में स्थित छावनी क्षेत्र के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होकर राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

राज्य में स्थित सैन्य छावनियों के बेहतर प्रबंधन में अलग पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय रक्षा सम्पदा सेवाएं (इंडियन डिफेन्स इस्टेटस सर्विस) ने प्रभावी पारदर्शिता, बेहतर नागरिक और विकासात्मक प्रशासन प्रदान करके देश व राज्य में स्थित सैन्य छावनियों के बेहतर प्रबंधन में अलग पहचान बनाई है. रक्षा भूमि प्रबंधन के अलावा यह संगठन सैन्य छावनियों की प्रशासनिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर रहा है. उन्होंने राज्य में सात सैन्य छावनी क्षेत्रों के प्रभावी प्रबंधन के लिए रक्षा संपदा निदेशालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

  • ‘‘रक्षा संपदा दिवस’’ पर हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा रक्षा संपदा निदेशालय के अधिकारियों से विशेष बातचीत की।

    हिमाचल में सैन्य छावनियों के प्रशासनिक कार्य, रक्षा भूमि के बेहतर प्रबंधन के लिए रक्षा संपदा निदेशालय सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

    रक्षा संपदा दिवस की अनंत शुभकामनाएं। pic.twitter.com/gwyxmiUHsJ

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयराम ठाकुर ने रक्षा संपद की भूमिका की सराहना की

जयराम ठाकुर ने रक्षा संपदा की भूमिका की भी सराहना की. उन्होंने कहा यह हर्ष का विषय है कि राज्य और देश के सभी 62 छावनी बोर्ड सामाजिक कल्याण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा, जल आपूर्ति, शहरी नवीकरण और केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों की शिक्षा आदि की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थित छावनी क्षेत्र कसौली, सुबाथू, डगशाई, खास योल, जतोग, डलहौजी और बकलोह शहरी क्षेत्रों को शहरी प्रबन्धन और स्थानीय स्वशासन के आदर्श रूप में विकसित किया गया है.

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और इन प्रयासों को रक्षा सम्पदा महानिदेशालय द्वारा छावनी क्षेत्रों में पूरा किया जा रहा है. प्रमुख निदेशक के.जे.एस. चौहान ने कहा कि रक्षा संपदा देश में छावनियों के योजनाबद्ध विकास को सुनिश्चित कर रही है.

उप-निदेशक रक्षा संपदा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया

निदेशक रक्षा संपदा के.सी. गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि कुल छावनियों में से सात छावनियां हिमाचल प्रदेश में हैं. उप-निदेशक रक्षा सम्पदा विजय कुमार भाटिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी.शर्मा भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: शिमला: बागवान हरिचंद रोच हिमाचल में लाए थे पहला रूट स्टॉक सेब का पौधा

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.