शिमला: चुनाव आयोग ने कांगड़ा निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त कांगड़ा से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का पंचायत चुनाव में वोटर लिस्ट में नाम न होने पर जवाब तलब किया है. चुनाव आयोग ने 7 दिन के भीतर उपायुक्त कांगड़ा से इसकी जांच के लिए कमेटी बना कर रिपोर्ट आयोग को देने के निर्देश दिए है.
वोटर लिस्ट से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का नाम गायब
बता दें कि सुधीर शर्मा ने वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर ही सवाल खड़े किए थे. इसको लेकर सुधीर शर्मा ने चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी. सुधीर शर्मा पंचायत चुनाव, विधानसभा व लोकसभा चुनाव में धर्मशाला की रक्कड़ पंचायत से मतदान करते थे, लेकिन इस बार की पंचायत चुनावों की वोटर लिस्ट में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का नाम ही नहीं था.
चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
सुधीर शर्मा ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने आयोग में शिकायत की थी, जिसके बाद इसकी जांच के निर्देश चुनाव आयोग को दिए हैं.
ये भी पढे़ं- बिलासपुर: स्वास्थ्य कर्मी अनंत राम को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका
ये भी पढ़ें- चंबा विकासखंड में मतदान के लिए 95 पार्टियां रवाना, रविवार को होगी पहले चरण की वोटिंग