ETV Bharat / city

चुनाव आयोग ने सतपाल सत्ती को भेजा नोटिस, प्रियंका गांधी को पहनावे पर की थी टिप्पणी

इससे पहले भी सतपाल सत्ती ने सोलन जिले के नालागढ़ में आयोजित सभा में मंच से राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. मंच से किसी भी नेता के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन माना जाता है.

सतपाल सत्ती, प्रदेशाध्यक्ष, हिमाचल बीजेपी
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 3:22 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती के बुरा वक्त थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोलन निर्वाचन अधिकारी से नोटिस मिलने के बाद अब उन्हें अम्ब के सहायक चुनाव अधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर नोटिस थमाकर जवाब तलब किया है.

चुनाव आयोग की निगरानी टीम ने बीते 14 अप्रैल को सत्ती द्वारा अम्ब क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं के समक्ष दिए भाषण में अभद्र भाषा का प्रयोग करते पाया था. वीडियों में सत्ती कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही उनके पहनावे और निजी जीवन को लेकर सत्ती मंच से टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंच से प्रियंका गांधी वाड्रा के पहनाने टिप्पणी करते हुए कह रहे हैं कि प्रियंका पहले जिस तरह के कपड़े पहना करती थी. अब भी उन्हें जीन्स और टीशर्ट पहन कर वोट मांगने चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रियंका अब साड़ी और सूट क्यों पहन रही हैं. वहीं, राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए सत्ती ने कहा था कि जो व्यक्ति अपनी मां के लिए एक बहू नहीं ला पाया वो अपनी मां को प्रधानमंत्री पद लेकर कैसे देगा. उस आदमी की काबलियत इस लायक नहीं है.

आपको बता दें कि किसी भी नेता के निजी जीवन के बारे में मंच से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन माना जाता है. वीडियों को संज्ञान में लेते हुए अम्ब के सहायक चुनाव अधिकारी ने सत्ती के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

इससे पहले भी सतपाल सत्ती ने सोलन जिले के नालागढ़ में आयोजित सभा में मंच से राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसको लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किया था. सोलन के जिला निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया था.

शिमला: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती के बुरा वक्त थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोलन निर्वाचन अधिकारी से नोटिस मिलने के बाद अब उन्हें अम्ब के सहायक चुनाव अधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर नोटिस थमाकर जवाब तलब किया है.

चुनाव आयोग की निगरानी टीम ने बीते 14 अप्रैल को सत्ती द्वारा अम्ब क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं के समक्ष दिए भाषण में अभद्र भाषा का प्रयोग करते पाया था. वीडियों में सत्ती कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही उनके पहनावे और निजी जीवन को लेकर सत्ती मंच से टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंच से प्रियंका गांधी वाड्रा के पहनाने टिप्पणी करते हुए कह रहे हैं कि प्रियंका पहले जिस तरह के कपड़े पहना करती थी. अब भी उन्हें जीन्स और टीशर्ट पहन कर वोट मांगने चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रियंका अब साड़ी और सूट क्यों पहन रही हैं. वहीं, राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए सत्ती ने कहा था कि जो व्यक्ति अपनी मां के लिए एक बहू नहीं ला पाया वो अपनी मां को प्रधानमंत्री पद लेकर कैसे देगा. उस आदमी की काबलियत इस लायक नहीं है.

आपको बता दें कि किसी भी नेता के निजी जीवन के बारे में मंच से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन माना जाता है. वीडियों को संज्ञान में लेते हुए अम्ब के सहायक चुनाव अधिकारी ने सत्ती के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

इससे पहले भी सतपाल सत्ती ने सोलन जिले के नालागढ़ में आयोजित सभा में मंच से राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसको लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किया था. सोलन के जिला निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया था.

Intro:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के बुरे दिन थमने का नाम नही ले रहे। उन्हें अम्ब के सहायक चुनाव अधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर नोटिस थमाकर जवाब तलब किया है।







Body:चुनाव आयोग की निगरानी टीम ने 14 अप्रैल को सती द्वारा अम्ब क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं के समक्ष दिए भाषण में अभद्र भाषा प्रयोग करते पाया।

निगरानी टीम की वीडियो में पाया गया कि सत्ती काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है। इसके अनुसार उनके पहनावे और निजी जीवन को लेकर सत्ती मंच से टिप्पणियां कर रहे है। किसी भी नेता के निजी जीवन के बारे में मंच से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन माना जाता है।
दिए ।

भाषण में सत्ती ने प्रियंका वाड्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस तरह का पहनावा प्रियंका पहले किया करती थी अब भी उनको जीन और टी शर्ट पहन कर ही वोट मांगने चाहिये। दिखावे के लिए प्रियंका अब साडी और शूट क्यों पहन रही है।
राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए सत्ती ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी माँ के लिए एक बहू नही ला पाया वो अपनी माँ को प्रधानमंत्री पद लेकर कैसे देगा। उस आदमी की क़ाबलियत इस लायक है ही नही।


Conclusion:इससे पहले भी सतपाल सत्ती विवादित भाषण देने पर चुनाव आयोग का नोटिस झेल रहे है। सोलन जिला के रामशहर में सत्ती ने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.