बिलासपुर: शिक्षा विभाग ने जिला के मरोतन व तियुन खास के हाई स्कूल में जाकर स्कूल की सारी व्यवस्थाओं की जांच की. इसी बीच अधिकारियों ने स्कूल डायरी, टीचर डायरी व स्कूल रजिस्टर्ड के रिकॉर्ड को खंगाला.
विभाग ने तलाशी के दौरान पाया कि कुछ स्कूल डायरी में खामियां हैं, जिसको दुरुस्त करने के विभाग ने कड़े आदेश जारी किए हैं. विभाग ने साथ ही ये आदेश भी जारी किए है कि जल्द सारी खामियां को दूर करके इसकी जानकारी शिक्षा विभाग कार्यालय को दी जाए.
शिक्षा निरीक्षण उपनिदेशक प्रकाश धीमान ने बताया कि स्कूलों का निरीक्षण किया गया है और खामियों को दूर करने के लिए स्कूल प्रबंधकों को आदेश जारी किए गए हैं.
गौरतलब है कि शिक्षा विभाव समय-समय पर जिलाभर के स्कूलों का औचक निरीक्षण करता है. जिसमें अगर किसी स्कूल में खामियां पाई जाती है, तो विभाग मौके पर कार्रवाई करते हुए उन्हें दुरुस्त करने के आदेश जारी करता है. इसी के साथ विभाग ने अब सुबह की प्रार्थना व्यवस्था को भी देखा, जिसमें विभाग के आदेशानुसार लड़कों को प्रार्थना में ज्यादा सहभागिता दिखाने के लिए प्रेरित किया है.